सोनभद्र न्यूज़ लाइव…
घोरावल। घोरावल नगर में रविवार देर रात से सोमवार भोर तक चले भरत मिलाप कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक आकर्षक शोभा यात्रा और विमानो को देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी।रामलीला समिति घोरावल द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भरत मिलाप के अवसर पर भगवान श्री राम, लक्ष्मण, भारत, शत्रुघ्न माता सीता, हनुमान जी की झांकी के साथ ही राधा कृष्ण, माता महाकाली, शिव पार्वती इत्यादि की शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के मेंन बाजार, मेंन तिराहा, घोरावल राबर्टसगंज मार्ग, घोरावल शिवद्वार मार्ग से होते हुए मुक्खा मोड़ के साथ बीच बाजार में संपन्न हुई।
शोभा यात्रा में एक दर्जन विभिन्न आकर्षक झांकियां निकली गई जो काफी सराही गई।नगर में विभिन्न मुहल्लों में आकर्षक सजावट की गई जो आकर्षण का केंद्र रहा। नवयुवक रोशनी कमेटी द्वारा घोरावल नगर में आकर्षक रोशनी और सजावट की गई, भक्ति जागरण का कार्यक्रम किया गया जिसमें मिर्जापुर एवं इलाहाबाद से आए हुए कलाकारों द्वारा आकर्षक धार्मिक झांकियां निकाली गई तथा भक्ति मय गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया।इसी तरह चांदी वाले मोड के पास भी रोशनी कमेटी द्वारा सजावट किया गया तथा भक्ति जागरण का कार्यक्रम किया गया। राधा कृष्ण, शिव पार्वती, दुर्गा एवं काली की झांकियां के साथ ही आकर्षक भक्ति में गीतों पर नृत्य काफी आकर्षक का केंद्र रहे।मेंन तिराहा पर भगवान श्री राम और लक्ष्मण, माता सीता के अयोध्या लौटने पर भारत और शत्रुघ्न का मिलन किया गया तो लोगों की आंखें नम हो गई।रामलीला मंच पर भगवान श्री राम, लक्ष्मण भरत, शत्रुघ्न, माता सीता तथा हनुमान की झांकी का आरती एवं हवन के साथ भारत मिलन एवं रामलीला का समापन किया गया।उक्त अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार, पूर्व अध्यक्ष बलिराम उमर, बृजेश कुमार, प्रयाग दास, अशोक अग्रहरि, सनी शंकर, राहुल कुमार, रविंद्र कुमार, कोमल उमर, मनोज कुमार, रमेश शर्मा सुजीत कुमार उपस्थित रहे।शांति व्यवस्था की कमान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल एवं कस्बा चौकी प्रभारी अजय श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ तैनात रहे।