48 घंटे में बरामद किया चोरी का आभूषण, एक गिरफ्तार घुवास कालोनी निवासी राजन सोनी ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया था कि 11 अक्टूबर की रात नवमी के
सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के घुवास कालोनी में 11 अक्टूबर की रात घर में घुसकर चोरों ने आलमारी तोड़कर आभूषण की चोरी कर लिया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलास कर रही थी। रविवार को पुलिस ने 48 घंटे के दौरान चोरी किए एक लाख 60 हजार रूपये के आभूषण के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
घुवास कालोनी निवासी राजन सोनी ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया था कि 11 अक्टूबर की रात नवमी के दिन हम लोग पूरे परिवार के साथ मेला देखने के लिए गए थे। इसी बीच चोरों ने पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए। कमरे में रखे आलमारी को तोड़कर उसमें रखा आभूषण चोरी कर लिया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी। रविवार की दोपहर बाद कस्बा चौकी इंचार्ज कमल नयन दुबे ने मुखबिर की सूचना पर घुवास पुलिया के पास से आरोपी विनोद सोनी उर्फ कालीदास, निवाीस घुवास कला को गिरफ्तार कर उसके पास से एक लाख 60 हजार रुपये का आभूषण बरामद किया। आरोपी के पास से एक लाकेट, बड़ा मंगलसूत्र, अंगुठी, झुमका आदि आभूषण बरामद किया। कस्बा चौकी इंचार्ज कमल नयन दुबे ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही थी। इसी बीच आरोपी विनोद सोनी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर रविवार को चालान कर दिया। पुलिस टीम में कां. लवकुश खरवार, राहुल कुमार आदि रहे।