बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान माहौल खराब करने वालों पर सीएम योगी ने सख्ती दिखाई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा है कि बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने वाले बचने नहीं चाहिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उपद्रवियों की पहचान कर कठोरतम कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि प्रतिमा विसर्जन, जारी रहे और धार्मिक संगठनों से संवाद कर समय से प्रतिमा विसर्जन कराएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को सुरक्षा की गारंटी के लिए प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहें। जिनकी लापरवाही से घटी घटना, उन्हें भी चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान युवक को गोली मारने व मूर्तियों को खंडित करने के मामले में देर रात एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। बवाल रोकने में नाकाम हरदी एसएचओ सुरेश कुमार वर्मा व तहसील चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने इस घटना के बाद करीब 25 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ जारी है।
कई और पुलिसकर्मियों पर गिर सकती है गाज
महसी के महाराजगंज में विसर्जन जुलूस पर मस्जिद से पथराव के बाद उग्र हुई भीड़ व गोली मारने के बाद और बिगड़ने हालात को काबू करने में नाकाब एसएचसओ व तहसील चौकी प्रभारी को प्रथम दृष्टया लापरवाह पाए जाने पर एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कई और पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की गाज गिर सकती है। इसके साथ ही एसपी वृंदा शुक्ला हथयारोपित की गिरफ्तारी को लेकर एक अलग से टीम भी गठित कर दिया है, जो तलाश में निकल चुकी है। वह खुद कस्बे में संदिग्धों के घरों में तलाशी करा रही हैं। बताया जा रहा है कि घरों से तलवार समेत हथियार भी बरामद किए गए हैं। छतों पर ईंट व पत्थर भी डंप पाए गए हैं। इससे लगता है कि उपद्रव को लेकर पहले सही ही तैयारी की गई थी। हालाकि एसपी ने बताया कि संदिग्धों को तलाश जा रहा है। इस मामले से जुड़े एक भी आरोपित को बक्शा नहीं जाएगा। उन पर कड़ी कार्रवाई होगी।
महाराजगंज उपद्रव की खबर से कई जगह थमा विसर्जन
महाराजगंज में मूति विसर्जन जुलूस पर पथराव के बाद गोली मारने की घटना की खबर जिले में आग की तरह फैल गई। बेडनापुर, फखरपुर समेत नवाबगंज तक मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम को रोक दिया गया। इससे पुलिस व प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं। एसडीएम व सीओ लोगों को विसर्जन कराने के लिए समझाने लगे हुए हैं।
12 से अधिक घायल, दो की हालत नाजुक
महाराजगंज में हुए पथराव मामले में जुलूस में शामिल 12 से अधिक लोगों पत्थर व ईंट लगने से घायल हुए हैं। इनमें तिवारी पुरवा के रहने वाले 45 वर्षीय सुधाकर तिवारी व महाराजगंज के 25 वर्षीय सरोज तिवारी के सिर पर गहरी चोट लगने से हालत गंभीर बनी हुई है। जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
हमीद के घर से खोखा बरामद, 25 लोग गिरफ्तार
एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि आरोपितों के घर तलाशी के दौरान बारह बोर के खोखे बरामद किए गए हैं। एक लाइसेंस भी बरामद किया गया है, हालाकि जिस हथियार का प्रयोग किया गया है, लाइसेंस उसी से जुड़ा हुआ है, इसको लेकर अभी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। 25 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी खुद ही एक-एक घर की तलाशी ले रही हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।