सोनभद्र न्यूज़ लाइव…
घोरावल। रविवार देर शाम घोरावल नगर के हरिहवा पोखरा एवं ग्रामीण इलाकों के स्थानीय तालाबों में मूर्ति विसर्जन के साथ क्षेत्र में दुर्गा पूजा सकुशल सम्पन्न हो गया।दिन में चार बजे श्रद्धालुओं ने आदिशक्ति माता दुर्गा, गणेश, माता महाकाली, माता महालक्ष्मी, कार्तिकेय इत्यादि की प्रतिमाओं को हर्षोल्लास के साथ आधा दर्जन वाहनों पर सवार कर पूरे नगर में भ्रमण किया।इसके बाद देर शाम नगर के हरिहवा पोखरा में सभी प्रतिमाओं को नम आंखों से विसर्जित किया गया।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल, क्राइम इंस्पेक्टर शमशेर यादव और चौकी प्रभारी अजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में घोरावल नगर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव, रमेशचंद्र पांडेय, अशोक अग्रहरि, प्रमोद अग्रहरि, विपिन उमर, संजय मोदनवाल, राजकुमार बाबा, शुभम, अनुराग इत्यादि मौजूद रहे।वहीं करसोता गांव में बैंड बाजे की धुन पर माता दुर्गा व अन्य प्रतिमाओं के साथ जुलूस निकालकर श्रद्धालुओं ने गांव में भ्रमण कर कड़िया में विसर्जन किया।विवेक गुप्ता, सियाराम केशरी, शुभम केशरी, गोविंद कन्नौजिया, सनद इत्यादि रहे।वहीं ग्रामीण इलाकों में सतद्वारी, शिवद्वार, बिसरेखी, मुसहा, देवगढ़, गुरुवल, सोतिल, लोहांडी, डोमखरी, खरुआंव, पेढ़, घुवास, परसौना समेत तमाम गांवों में स्थानीय तालाबों में मूर्तियों के विसर्जन के साथ दुर्गा पूजा संपन्न हो गया।