सोनभद्र न्यूज़ लाइव…
घोरावल। घोरावल तहसील क्षेत्र के करमा थाना अंतर्गत झकाही आश्रम के पास एसयूवी कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में गाड़ी में सवार एक युवक की मौत हो गई और गाड़ी में सवार युवक के चाचा समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार करमा थाना के बहोरिका गांव के रहने वाले चार युवक रॉबर्ट्सगंज में लगी प्रदर्शनी को देखकर शुक्रवार को रात गाड़ी से शाहगंज राजगढ़ मार्ग पर से होते हुए अपने घर बहोरिका लौट रहे थे।झकाही आश्रम के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।इस हादसे में कार भी पलट कर ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गई है।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इस हादसे में सुधीर कुमार पांडेय (26) पुत्र शांतेश्वर पांडेय की मौत हो गई।गाड़ी में सवार सुधीर के चाचा ऋतुराज पांडेय (25) पुत्र रमाशंकर, कल्लू यादव (30) पुत्र बचऊ, छोटेलाल (47) पुत्र स्व. बिंद्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग बहोरिका गांव के रहने वाले हैं।सुधीर पांडेय प्रयागराज जिला में टाटा पावर प्लांट में स्टेशन मास्टर थे। घटना के बाद घायल ऋतुराज पांडेय ने मोबाइल से अपने परिजनों को सूचना दी।साथ ही घटना से पुलिस को भी अवगत कराया।कुछ ही देर मे घटनास्थल पर पुलिस मौके पर पहुंची।घायलों के परिजन भी जुट गए।सभी को वहां से जिला अस्पताल भेजा गया।जहां डॉक्टरों ने सुधीर कुमार पांडेय को मृत बताया।घटना से सुधीर के परिजनों में कोहराम मच गया।हादसे में घायल लोगों के परिजन उन घायलो को लेकर बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचे हैं।इस संबंध में करमा प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सड़क हादसे में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई है।शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।शेष अन्य गंभीर रुप से तीन घायलों का उपचार बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है।