चौ.चरण सिंह विवि कैंपस में अगले एक वर्ष में दो नए हॉस्टल हकीकत बन जाएंगे। विदेशी छात्रों के लिए कैंपस में इंटरनेशनल हॉस्टल भी बनेगा। छात्राओं के लिए तीसरे हॉस्टल को भी मंजूरी मिल गई है। दोनों नए हॉस्टल कुलपति आवास की आसपास ही बनेंगे। अगले माह से दोनों हॉस्टल निर्माण का काम शुरू होने की उम्मीद है। प्रत्येक हॉस्टल सौ विद्यार्थियों की क्षमता का होगा। इसके साथ ही कैंपस में छात्राओं के लिए तीन हॉस्टल हो जाएंगे। छात्राओं के लिए दशकों बाद कोई नया हॉस्टल बनने जा रहा है।
कैंपस में हो जाएंगे दस हॉस्टल
उक्त दो नए हॉस्टल के बाद विवि कैंपस में दस हॉस्टल हो जाएंगे। वर्तमान में कैंपस में आठ हॉस्टल हैं और इनकी क्षमता 1738 विद्यार्थियों की हैं। नए कोर्स की शुरुआत के बाद विवि कैंपस में हॉस्टल के लिए मारामारी है और विवि सभी विद्यार्थियों को हॉस्टल आंवटित नहीं कर पा रहा है। उक्त दो नए हॉस्टल के बाद छात्राओं को सर्वाधिक फायदा होगा। वहीं, इंटरनेशनल हॉस्टल बनने से विदेशी छात्रों के कैंपस में पढ़ाई के रास्ते भी खुल जाएंगे। उक्त हॉस्टल पीएम ऊषा के तहत बनेंगे।
मौजूदा हॉस्टल की भी बदलेगी तसवीर
कैंपस में मौजूद आठ हॉस्टल की तस्वीर भी बदलने की तैयारी है। इन हॉस्टल में ना केवल सुविधाओं में इजाफा होगा बल्कि छात्रों के लिए कुछ नई गतिविधियां भी शुरू करने की तैयारी है।