यूपी के सिद्धार्थनगर के चिल्हिया थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को ऐसी घटना हुई जिसे देख और सुनकर आम लोग ही नहीं पुलिस भी हैरान रह गई।
यूपी के सिद्धार्थनगर के चिल्हिया थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को ऐसी घटना हुई जिसे देख और सुनकर आम लोग ही नहीं पुलिस भी हैरान रह गई। यहां एक युवक के घर आधी रात के बाद उसकी प्रेमिका पहुंच गई। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता युवती एक कमरे में गई और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। युवक के परिजन दरवाजा पीटते रहे लेकिन युवती ने नहीं खोला। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर युवती फांसी के फंदे पर लटकी मिली। यह देखते ही हड़कंप मच गया। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी और उसके परिजनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर किया है।
बताया जाता है कि युवती का गांव के ही नवाब अली पुत्र फैसल अली से पिछले तीन साल से प्रेम संबंध था। बताया जा रहा है कि एक साल पहले नवाब अली काम के सिलसिले में मुंबई चला गया था। गुरुवार देर रात वह गांव लौटा था। उसके आने की जानकारी मिलते ही युवती आधी रात के बाद करीब 3 बजे उसके घर पहुंच गई। नवाब से उसकी कुछ कहासुनी हुई।
इसके बाद युवती नवाब के घर में एक कमरे में चली गई। उस कमरे में नवाब के भाई की तीन साल की बेटी सोई हुई थी। युवती ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इस पर परिवार के लोग दरवाजा पीटने लगे लेकिन काफी देर तक खुला नहीं तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़वाया।
अंदर छत की कुंडी से पंखे के सहारे युवती का फांसी के फंदे पर लटकती मिली। तत्काल उसे नीचे उतारा गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इधर युवती के परिजनों को खबर मिली तो कोहराम मच गया।
युवती के पिता की तहरीर पर नवाब पुत्र फैसल अली, अख्तर अली पुत्र फैसल अली, सितारुन्निशा पत्नी फैसल अली और आरोपी की भाभी के खिलाफ धारा 306 एवं एससी एसटी एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। सीओ शोहरतगढ़ सुजीत राय ने बताया कि अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।