यूपी के मोहनलालगंज में 80 साल के किसान को 35 साल की युवती से प्यार हो गया। युवती के रजामंद होने पर दोनों ने निकाह भी कर लिया। इसके बाद तो किसान के सिर से इश्क का बुखार ही उतर गया।
यूपी के मोहनलालगंज में 80 साल के किसान को 35 साल की युवती से प्यार हो गया। युवती के रजामंद होने पर दोनों ने निकाह भी कर लिया। इसके बाद तो किसान के सिर से इश्क का बुखार ही उतर गया। शादी के बाद युवती ने बुजुर्ग को ऐसा फंसाया कि उसकी 17 बिसवां जमीन पहले अपने नाम करा ली फिर उसे बेच भी दिया। इसके बाद घर में रखे गहने और 50 हजार रुपये बटोर कर फरार हो गई। पता चला कि वह बाराबंकी में अपने पूर्व पति के पास पहुंच गई है। पत्नी की करतूत से आहत किसान ने मोहनलालगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने कई बार महिला की तलाश में दबिश दी। इसके बाद बाराबंकी में रामनगर से गिरफ्तार कर लिया है।
वसीयत की जगह करा ली रजिस्ट्री
गोसाईंगंज कुतुबपुर निवासी किसान निहाल अहमद खां (80) का प्रेम प्रसंग बाराबंकी मोहम्मदीपुर निवासी परवीन बानो से था। नवंबर 2022 में निहाल ने परवीन से निकाह कर लिया। फरवरी तक दोनों साथ रहे। इस बीच परवीन ने किसान पर दबाव डाल कर 17 बिसवां जमीन अपने नाम वसीयत करने के लिए कहा। 10 फरवरी 2023 पत्नी के नाम वसीयत करने के लिए मोहनलालगंज तहसील गया था। वहां परवीन ने धोखा देकर रजिस्ट्री करा ली। निहाल को इसकी जानकारी नहीं हुई।
जमीन का सौदा किया, जेवर लूट कर भागी
रजिस्ट्री कराने के बाद परवीन ने जमीन का सौदा तकरोही निवासी रोशनजहां अंसारी से 17 लाख में कर दिया। फिर मौका पाकर निहाल के घर से 50 हजार रुपये और जेवर समेट कर महिला भाग गई। निहाल के मुताबिक रोशनजहां ने दाखिल खारिज के लिए तहसील में एप्लीकेशन दी थी। इसके बाद उन्हें धोखाधड़ी का पता चला।
तलाक दे चुके पति के पास मिली
इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कि युवती की तलाश में पुलिस उसके मायके पहुंची तो वह नहीं मिली। पता चला कि रामनगर के नया पुरवा में दूसरे पति के साथ वह रह रही है। उसने जिसे तलाक देकर निहाल अहमद से शादी की थी। पुलिस ने शुक्रवार को रामनगर के नया पुरवा निकट भैरमपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस का दावा है कि महिला तीसरा निकाह करने के प्रयास में थी।
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ था मुकदमा
पीड़ित ने कोर्ट में गुहार लगाई। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश से 9 मई 2024 को मोहनलालगंज कोतवाली में परवीन बानो के साथ जमीन बेचने में गवाही देने वाले प्रह्लाद और सुशील के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो पता चला की युवती ने बैनामे में जिस चेक से भुगतान दिखाया गया था वह चेक बुजुर्ग की ही थी।