यूपी के आगरा में 16 वर्षीय बालक शिवम शर्मा, स्वामी प्रेमानंद महाराज के प्रवचन से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने संत बनने का निर्णय लिया और बिना किसी को बताए घर छोड़कर मथुरा निकल गए। शिवम के अचानक गायब होने से परिवारजन चिंतित हो गए और उन्होंने उसकी गुमशुदगी की सूचना थाना कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 48 घंटे के भीतर शिवम को मथुरा से ढूंढकर सुरक्षित घर पहुंचाया।
शिवम को सोशल मीडिया पर स्वामी प्रेमानंद महाराज के प्रवचनों की रील्स देखकर उनसे प्रभावित होने की आदत हो गई थी। स्वामी के प्रभाव से प्रेरित होकर, शिवम ने भी संत बनने की ठान ली और अचानक घर छोड़कर मथुरा चला गया, जहां उसने दो बार स्वामी प्रेमानंद से मुलाकात की। इधर शिवम के गायब होने पर उसके परिजन परेशान हो गए और उसे खोजने के हरसंभव प्रयास किए, लेकिन असफल रहे। आखिरकार, परिवार ने पुलिस से मदद मांगी।
थाना कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तुरंत शिवम की खोजबीन शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस का इस्तेमाल करते हुए मथुरा में शिवम की लोकेशन का पता लगाया। पुलिस की टीम ने मथुरा जाकर शिवम को सुरक्षित बरामद किया और उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
शिवम के सकुशल लौटने पर परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली की जमकर तारीफ की। स्थानीय लोगों और परिवार ने बच्चे को सुरक्षित घर लाने वाली पुलिस टीम और थाना इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह का गर्मजोशी से स्वागत और सम्मान किया।