IIM Lucknow Summer Placement 2024-2026: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) लखनऊ ने 2024-25 बैच के लिए अपनी ग्रीष्मकालीन (Summer) प्लेसमेंट प्रक्रिया पूरी कर ली है, जिसमें पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (PGP) के 40वें बैच के स्टूडेंट्स और एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट (PGP-ABM) में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के 21वें बैच के स्टूडेंट्स को 576 प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं।
स्टूडेंट्स को एवरेज स्टाईपैंड 1.43 लाख रुपये का मिला है। सबसे ज्यादा घरेलू (Domestic) स्टाईपैंड 3.95 लाख रुपये/ प्रति माह पहुंच गया है, जबकि इंटरनेशनल ऑफर 1.75 लाख रुपये/ प्रति माह है। आईआईएम लखनऊ के 2024-26 बैच में विभिन्न क्षेत्रों में पूर्व वर्क एक्सपीरियंस वाले 234 फ्रेशर्स और 342 स्टूडेंट्स शामिल हैं।
स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट ऑफर, कंसल्टिंग, फाइनेंस, जनरल मैनेजमेंट, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, सेल्स एंड मार्केटिंग, ऑपरेशन एंड रिटेल और ई-कॉमर्स सहित विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त हुए हैं।
आर्सेसियम, बार्कलेज, बैंक ऑफ न्यूयॉर्क मेलॉन, ईबे, एस्सार, जीएमआर ग्रुप, नवनीत, एनआईआईएफ, पेटीएम मनी, पेप्सिको एग्रो, सेंट गोबेन, स्प्रिंकलर, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टेस्को और वर्चुसा सहित कई कंपनियों ने पहली बार प्लेसमेंट प्रक्रिया में भाग लिया और घरेलू (Domestic) और इंटरनेशनल दोनों भूमिकाओं का ऑफर दिया।
पुराने रिक्रूटर्स में एक्सेंचर, आदित्य बिड़ला ग्रुप, एडोब, अल्वारेज़ एंड मार्सल, अमेज़न, अमेरिकन एक्सप्रेस, बैन एंड कंपनी, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, सिटी ग्रुप, डेलॉयट, ईवाई, गोल्डमैन सैक्स, एचयूएल, मैकिन्से एंड कंपनी, प्रॉक्टर एंड गैंबल, पीडब्ल्यूसी और टाटा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज ने भाग लिया।