योगी सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता ठा.रघुराज सिंह के घर में लाखों की चोरी हो गई। पुलिस ने इसका झटपट खुलासा भी कर दिया। पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए नौकर सहित चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया। इनके पास से चोरी गए माल में से करीब 40 से 45 लाख रुपये कीमत का 90 फीसदी माल बरामद कर लिया है। नौकर ने दोस्तों की मदद से ही अपने शौक मौज और जुआ खेलने के लिए इस चोरी को अंजाम दिया था। इस घटना में दो सराफ अभी फरार हैं, जिनसे बचा हुआ माल बरामद होना है।
इंस्पेक्टर बन्नादेवी पंकज मिश्रा के अनुसार आईटीआई रोड गभाना हाउस निवासी ठा.रघुराज सिंह के बड़े बेटे पूर्व पार्षद बेटे नरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ नीशू ठाकुर ने यह मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें घर से लाखों रुपये कीमत के जेवरात व नकदी आदि चोरी का उल्लेख था। मुकदमे के अनुसार इस चोरी को पिछले वर्ष उस दौर में अंजाम दिया गया, जब उनकी माताजी बीमार थीं और दिल्ली में भर्ती थीं। इसी बीच यह चोरी हुई। अब आकर जानकारी मिली कि चोरी को उनके घर के विश्वास पात्र नौकर बरौला के सागर ने अपने दोस्तों की मदद से अंजाम दिया है। पुलिस ने सागर को गिरफ्तार करने के साथ साथ सचिन, सचिन उर्फ लल्ला व रोहित को गिरफ्तार कर लिया। चारों को दोपहर में रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।
माल बेचकर खेलते थे जुआ
इंस्पेक्टर के अनुसार चारों ने यह चोरी स्वीकारते हुए बताया कि सागर घर के अंदर से माल लेकर आता था। बाकी तीनों दोस्त मिलकर उस माल को एक फूल चौराहे के सराफ व दूसरा बरौला इलाके के सराफ के यहां बिकवाते थे। माल बेचकर आने वाली रकम से वे लोग जुआ खेलते और ऐश मौज करते थे। उन्होंने काफी माल अभी बेचा नहीं था। उस माल को पुलिस ने उनकी निशानदेही से बरामद कर लिया। यह माल चारों ने अपने पास अलग अलग सुरक्षित रख रखा था। जो माल शेष रह गया है। वह बेचा जा चुका है। पुलिस अब उन दोनों सराफों को गिरफ्तार कर उनसे वह माल बरामद करेगी। यह सिर्फ दस फीसदी माल होगा। चालीस से पैंतालीस फीसद माल बरामद कर लिया गया है।
सीओ द्वितीय आरके सिसौदिया ने बताया, इस चोरी के संबंध में गिरफ्तार नौकर व उसके तीन दोस्तों से घर से चोरी गया चालीस फीसदी से अधिक माल बरामद कराया है। अभी दो नाम और प्रकाश में आए हैं, उनसे शेष माल बरामदी के लिए तीन टीम लगी हैं।
चोरी की शटरिंग प्लेट सहित तीन दबोचे
महानगर के बन्नादेवी थाना पुलिस ने चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं। इनके कब्जे से चोरी की डेढ़ दर्जन शटरिंग प्लेट बरामद हुई हैं। पकड़े गए अजीम व शान मोहम्मद निवासी जमालपुर, रघुवीर सिंह उर्फ बन्टी निवासी नगला मसानी को माल बरामद कर पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है। पकड़े गए अपराधियों का आपराधिक रिकार्ड भी है।
ये सामान हुआ बरामद
- 1 पीली धातु की सफेद हीरे जड़ी हुई जैंटस घड़ी
- 2 जंजीर पीली धातु की
- 1 हीरे जड़ित अंगूठी जैन्टस पीली धातु
- 1 कोंधनी सफेद धातु आभूषण
- 1 लाकेट हीरा जड़ित पीली धातु का गणेश जी की आकृति का
- 2 जोडी सफेद धातु की चप्पल
- 1 जोडी पाजेब सफेद धातु की। कुल कीमत करीब 40 से 45 लाख रुपये।
ये गया था चोरी
एक किलो वजनी चांदी की कौंधनी, एक हीरे की अंगूठी, दो गले की सोने की जंजीर, एक ब्रासलेट सोने का, एक घड़ी सोने की हीरे जड़ी, एक सोने की घड़ी महिला की, एक किलो वजनी एक जोड़ी चांदी की चपप्पल, तीन जोड़ी कानों की झुमकी सोने की, एक बड़ी जंजीर तीन हीरे जड़ी, दो सोने की अंगूठी, 250 चांदी के पुराने सिक्के आदि।