सोनभद्र, संवाददाता। जिले के अंतरराज्यीय सीमाओं से उर्वरकों की कालाबाजारी रोकने के लिए जिलाधिकारी
सोनभद्र, संवाददाता। जिले के अंतरराज्यीय सीमाओं से उर्वरकों की कालाबाजारी रोकने के लिए जिलाधिकारी बीएन सिंह ने गुरुवार को चारों तहसीलों में कृषि, पुलिस व प्रशासनिक विभाग की संयुक्त टीम गठित किया। इस दौरान टीम को औचक छापेमारी किए जाने का निर्देश दिया गया। जिससे की जनपद से होने वाली उर्वरकों की कालाबाजारी पर रोक लग सके।
जिले के अंतरराज्जीय सीमाओं के निकटवर्ती जनपदों में उर्वरकों के अवैध परिसंचालन, उपलब्धता एवं वितरण की सघन निगरानी एवं प्रदेश को बाहर उर्वरकों के यातायात पर प्रभावी रोक लगाने के लिए सीमा के चौकियों की तरफ से सतर्क दृष्टि रखने के साथ-साथ जोत बही के आधार पर उर्वरक वितरण आदि के संबंध में कृषि, पुलिस तथा प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों के सचल दल गठित कर निरीक्षण/ छापे की कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया गया है। राबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र में उर्वरकों की कालाबाजारी रोकने के लिए कृषि विभाग से अपर जिला कृषि अधिकारी उर्वरक निरीक्षक, सीओ राबर्ट्सगंज, सीओ राबर्ट्सगंज, ओबरा तहसील में भूमि संरक्षण अधिकारी, क्षेत्राधिकारी ओबरा व एसडीएम, दुद्धी तहसील में भूमि संरक्षण अधिकारी चोपन, सीओ दुद्धी व एसडीएम और घोरावल तहसील में छापेमारी के लिए जिला कृषि अधिकारी, उर्वरक निरीक्षक, क्षेत्राधिकारी घोरावल व सीओ घोरावल की संयुक्त टीम गठित की गई है। डीएम ने गठित सचल दल के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने आवंटित क्षेत्र/तहसील में निरंतर भ्रमणसील रहकर उर्वरकों विशेषकर यूरिया एवं डीएपी के असामाजिक तत्वों की तरफ से अवैध परिचालन, कालाबाजारी एवं उचित वितरण के लिए छापे की कार्यवाही करते हुए सघन निगरानी करें। यदि कोई अनियमितता संज्ञान में आता है तो अविलंब नियमानुसार सम्बन्धित के विरुद्ध उर्वरक (अकार्बनिक, कार्बनिक या मिश्रित) नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 एवं उर्वरक परिचालन (नियंत्रण) आदेश 1973 में उल्लिखित धाराओं के अंतगर्त कठोर कार्यवाही की जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवही न बरती जाये।
जिले के अंतरराज्यीय सीमाओं से दूसरे प्रदेशों में उर्वरकों की कालाबाजारी रोकने के लिए कृषि, पुलिस व प्रशासनिक विभाग की संयुक्त सचल दल गठित किया गया है। चारो तहसीलों में नियुक्त टीम को छापेमारी करते हुए कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
– बीएन सिंह, जिलाधिकारी।