सोनभद्र, संवाददाता। शासन से 2030 सोलर पम्प स्थापना के लिए प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष
सोनभद्र, संवाददाता। शासन से 2030 सोलर पम्प स्थापना के लिए प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष जिले में अभी तक 510 किसानों ने ही विभिन्न क्षमता के टोकन बुक कराएं हैं। उप कृषि निदेशक सोनभद्र ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में सोलर फोटोवोल्टैइक इरीगेशन पम्प योजना के तहत जिले में 10 एचपी, 7.5एचपी, 5 एचपी, 3 एचपी एवं 2 एचपी क्षमता वाले एसी तथा डीसी सोलर पम्प स्थापना के लिए शासन स्तर से 2030 सोलर पम्प स्थापना करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसके सापेक्ष अभी तक जनपद में 510 कृषकों ने ही विभिन्न क्षमता के टोकन बुक किये हैं। अभी भी कुल 1520 सोलर पम्प का लक्ष्य अवशेष है। बताया कि जिन कृषकों के टोकन 25 जून को कन्फर्म किये गये थे एवं नौ जुलाई तक कृषक अंश जमा करना था, किन्तु किन्ही कारणों से कृषक अंश जमा नही कर सके है उनके टोकन को पुन: 10 अक्टूबर को कन्फर्म किये जायेंगे। इसका संदेश कृषक के मोबाईल नम्बर पर प्रेषित किया जायेगा। छूटे हुए कृषक आनलाइन चालान के माध्यम से धनराशि जमा कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।