नई दिल्ली. दिग्गज उद्योगपति और समाज सेवक रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं हैं. 9 अक्टूबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 86 साल की उम्र में रतन टाटा का निधन हो गया. देश के विकास में रतन टाटा के अतुलनीय योगदान को याद करते हुए हर फील्ड से लोग से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा. एक्ट्रेस संग उनका एक पुराना इंटरव्यू भी एक बार फिर चर्चा में आ गया है.
सिमी ग्रेवाल संग इंटरव्यू में रतन टाटा ने बताया था कि उन्हें बॉलीवुड फिल्में कुछ खास पसंद नहीं हैं. मजाकिया अंदाज में दिग्गज उद्योगपति ने कहा था कि बॉलीवुड फिल्मों का आप कुछ कर नहीं सकते टीवी पर आपको फिल्में दिख ही जाती हैं. उन्होंने फिल्मों में खून-खराबा दिखाए जाने की निंदा की थी.
नहीं पसंद था खून-खराबा
उन्होंने कहा था, ‘बॉलीवुड फिल्में बहुत क्रूर होती हैं. मुझे लगता है कि हिंदी फिल्मों में जितना केचअप इस्तेमाल होता है, उतना शायद पूरे मुंबई के रेस्ट्रां में भी नहीं होता है. टीवी देखते हुए मैं काफी चिढचिढा हो जाता हूं. मुझमें सब्र नहीं है और मैं एक ही समय पर 4-5 चैनल देखता हूं’. बता दें, हिंदी फिल्मों में खून दिखाने के लिए केचअप का इस्तेमाल होता है.
राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई
इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा की है कि दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. दूसरी ओर, टाटा समूह ने जानकारी दी है कि रतन टाटा का पार्थिव शरीर आज सुबह यानी 10 अक्टूबर 10 बजे से शाम 4 बजे तक दक्षिण मुंबई के नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) लॉन में रखा जाएगा, जिससे जनता उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेगी.
Tags: Entertainment news., Ratan tata
FIRST PUBLISHED : October 10, 2024, 09:06 IST