बहराइच में एक पोल्ट्री फॉर्म के मालिक ने अनाज चोरी के आरोप में तीन बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर दी। फिर सिर मुंडवारकर और मुंह पर कालिख पोतकर उन्हें गांव में भी घुमाया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
यूपी के बहराइच से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पोल्ट्री फॉर्म में काम करने न जाने पर तीन बच्चों की जमकर पिटाई कर दी गई। यहां तक कि सिर मुंडवाने के बाद कालिख पोतकर उन्हें गांव में भी घुमाया गया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, मामले से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये घटना नानपारा क्षेत्र के ताजपुर का है। एक शख्स यहां पोल्ट्री फॉर्म चलाता है। इस फॉर्म पर एक किशोर समेत तीन बच्चे काम करते हैं। जानकारी के मुताबिक उन्हें मजदूरी के तौर पर 10 से 20 रुपये मिलता था। बुधवार को पोल्ट्री फॉर्म के मालिक ने गेहूं चोरी का आरोप लगाते हुए तीन बच्चों को पकड़ लिया और अपने साथियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी। फिर बाल मुड़वाकर तीनों को गांव में भी घुमाया। वहीं, बच्चों के सिर में पेंट लगाकर गांव में घुमाने का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों को इस बारे में जानकारी हुई। एक पीड़ित के पिता ने थाने में जाकर इसकी तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने चार लोगों पर केस दर्ज कर लिया। बुधवार शाम तक दबिश देकर पुलिस ने तीन को दबोच भी लिया।
इस मामले में नानपारा के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप सिंह ने बताया कि पीड़ित पोल्ट्री फॉर्म पर बच्चे काम करते थे। जानकारी के मुताबिक उन पर चोरी का आरोप लगाकर उनके साथ अभद्रता की गई। यहां तक कि पुलिस में शिकायत के बजाय पोल्ट्री फॉर्म मालिक ने खुद सजा दे दी। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसे संज्ञान में लेते हुए चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।