अंतरराष्ट्रीय कथावाचक राजन महाराज ने वैष्णों शक्तिपीठ धाम में दर्शन पूजन किया। इसके बाद, उन्होंने अपने चाहने वालों से मिलने एसएसएस होटल पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों…
डाला, हिन्दुस्तान संवाद। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक राजन महाराज ने बुधवार को क्षेत्र के प्रसिद्ध वैष्णों शक्तिपीठ धाम से दर्शन पूजन किया। इसके बाद कथावाचक का दर्जनों लोगों ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान हर हर महादेव व जय परशुराम के उद्घोष से पूरा प्रांगण गूंज उठा।
ओबरा में तीन अक्टूबर से चल रही रामकथा के अंतरराष्ट्रीय कथावाचक राजन महाराज ने बुधवार को वैष्णो मंदिर दर्शन कर मंदिर के समीप अपने चाहने वालों व शुभचिंतकों से मिलने एसएसएस होटल पहुंचे। जहां उमेश चंद मिश्रा के साथ माला लेकर खडे़ दर्जनों लोगों ने जयकारा लगाकर माला पहनाया, उसके बाद तिलक लगाकर आरती उतारी गई। होटल के सभागार में बैठकर महाराज ने एक-एक कर सभी उपस्थित लोगों से परिचित हुए और उनका कुशलक्षेम जाना। इस मौके पर गोपाल तिवारी, अनुज त्रिपाठी, उत्तम मिश्रा, ओमप्रकाश तिवारी, सत्यम, शिवम तिवारी, अभिषेक पांडेय, मनमोहन शुक्ला, राजवंश, नीरज, रक्षित सहाय, त्रिभुवन पांडेय, नंदेश यादव, अरविंद शुक्ला, विजय शंकर त्रिपाठी आदि रहे।
स्थानीय आरती चित्र मंदिर के मैदान में चल रही नौ दिवसीय श्रीरामकथा के अंतरराष्ट्रीय कथावाचक राजन महाराज ने बुधवार को ओबरा स्थित मां शारदा माता का दर्शन पूजन किया। इस दौरान सैकड़ों संख्या में मौजूद मां शारदा परिवार के सदस्यों ने उनका स्वागत अभिनंदन किया। वहीं महराज को मंदिर समिति की तरफ से मां शारदा मैहर के प्रधान पुजारी पंडित स्व.देवी प्रसाद के द्वारा रचित पुस्तकों के साथ चुनरी भेंट की। इस अवसर पर मंदिर समिति से सीताराम अग्रहरि, लवकुश अग्रहरि, संतजी, ताड़केश्वर केशरी, प्रदीप अग्रहरि, सूर्यनारायण अग्रहरि, संतोष अग्रहरि, मनोज दुबे, उमाशंकर अग्रहरि, नागेंद्र पांडेय, जेपी केशरी, राजेश केशरी, पुष्पराज पांडेय, शशांक मिश्र, शिवशंकर अग्रहरि, विनय अग्रहरि आदि रहे।