रेलवे ने त्योहारी सीजन के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाईं हैं। मंशा दशहरा, दिवाली व छठ पर्व पर सफर आसान बनाने की थी, लेकिन रेगुलर के साथ- साथ अब इन ट्रेनों में भी भीड़ का दबाव बढ़ रहा है। मुजफ्फरपुर, जयनगर, जोगबनी फेस्टविल समेत कई स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट का आंकड़ा सौ के पार होने लगा है। दो दिन बाद दशहरे की भीड़ छट जाएगी, पर यात्रियों के लिए असली मुश्किल दीवाली व छठ पूजा पर होगी। दीवाली से पहले स्टेशनों पर चहल पहल बढ़ जाएगी। इसके साथ ही ट्रेनों में भीड़ भी बढ़ जाएगी। मुरादाबाद से बिहार जाने के लिए कई गाड़ियों में लंबी वेटिंग है। 28 अक्तूबर से कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट दो सौ के पास है।
चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में स्लीपर-181, 3 एसी में 55 वेटिंग है। डिब्रूगढ़ राजधानी-20504 ट्रेन में करीब- करीब नो रूम की स्थिति है। 3 एसी में 30 अक्तूबर व 2-3 नवंबर को रिग्रेट है। जबकि 2 एसी में एक नवंबर को छोड़कर 28 अक्तूबर से चार नवंबर तक रिग्रेट हो चुकी है। गरीब रथ-12204 में 30 अक्तूबर से 3 नवंबर तक रिग्रेट है। कुंभ एक्सप्रेस-12370 के स्लीपर में 30 अक्तूबर से 6 नवंबर तक वेटिंग है। 30 को 133 वेटिंग है। उपासना एक्सप्रेस -12328 का भी यही हाल है। इसी तरह श्रमजीवी एक्सप्रेस-12392 में लंबी वेटिंग है। अवध आसाम-15910 भी पैक है। आनंद विहार से मालदा टाउन-13430 ट्रेन में 2 नवंबर का स्लीपर, 3 व 2 एसी तक रिग्रेट है। नई दिल्ली से न्यू जलपाई गुड़ी- 12524 में स्लीपर व 3 एसी रिग्रेट है। रेगुलर के अलावा जयनगर फेस्टिवल-04060, जोगबनी फेस्टिवल-04010,गरीब रथ स्पेशल-04022, मुजफ्फरपुर फेस्टिवल-04058 समेत कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बढ़ रही है।
स्पेशल ट्रेन में 3 एसी सस्ता, 3 इकोनामी का टिकट 200 रुपये महंगा
दो फेस्टिवल ट्रेनों में एक जगह का किराया 3 एसी के मुकाबले 3 इकोनामी कोच में महंगा है। एक नवंबर को एक स्टेशन तक के लिए ट्रेनों में किराए अलग -अलग है। मुजफ्फरपुर फेस्टिवल ट्रेन-04058 में 3 एसी कोच है। इसका किराया मुरादाबाद से हाजीपुर के लिए 1135 रुपये है। पर इसी दिन दूसरी मुजफरपुर फेस्टविल ट्रेन-04314 में इकॉनामी कोच का किराया 215 रुपये महंगा है। इसका किराया 1350 रुपये दर्शाया गया है।
इस मामले में मुरादाबाद के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि त्योहारी सीजन के चलते रेलगाड़ियों की स्थिति पर लगातार मानीटरिंग की जा रही है। रेलवे ने हाल ही में 31 जोड़ी फेस्टिवल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। त्योहार के चलते गोरखपुर रूट पर 18, वाराणसी रूट पर 11 व अन्य मार्गों पर दो जोड़ी ट्रेनें चलाई जा रही है। भीड़ के चलते त्योहार पर अन्य ट्रेनें चलाई जाएगी।