ओबरा में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डा. प्रमोद कुमार ने जागरूकता फैलाने के उद्देश्य पर जोर दिया। निबंध…
ओबरा। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत बुधवार को स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित रोड सेफ्टी क्लब की तरफ से निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डा. प्रमोद कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में कई कार्यक्रम कराए गए, जिसका उद्देश्य जागरूक फैलाना है। वनस्पति विज्ञान की अस्सिस्टेंट प्रोफेसर डा. वैशाली शुक्ला ने निर्णायक की भूमिका निभाई। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोनिका गुप्ता, द्वितीय अनुराधा कौशिक एवं तृतीय स्थान पर प्रिया पांडेय रही। भाषण प्रतियोगिता में प्रिया पांडेय, ऋषि कुमार और दिव्यांशी कुमारी क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक सहित पूरा महाविद्यालय परिवार मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन आयोजक डा. महीप कुमार ने किया।