अनपरा,संवाददाता। नवरात्रि के दौरान धार्मिक महत्व रखने वाले गरबा और डांडियां की ऊर्जांचल में
अनपरा,संवाददाता। नवरात्रि के दौरान धार्मिक महत्व रखने वाले गरबा और डांडियां की ऊर्जांचल में धूम मची हैं। एनटीपीसी विंध्याचल के वीवा क्लब द्वारा नवरात्रि पर गरबा नाइट का आयोजन किया जिसमें भारी संख्या में महिलाओं एवं बच्चियों ने भाग लिया। इस अवसर पर पूरा वीवा परिसर जगमगाती रोशनी और सभी रंगों के दुपट्टों से जगमगाता दिखा। यह पंडाल खास तौर से गरबा और डँड़िया के लिए बनाया गया था। कई टीमों नें भाग लिया,जो बेहतरीन पारंपरिक परिधानों में सजे हुए थे।मुख्य रूप से कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार, मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) समीर शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक(चिकित्सा) डॉ. बी सी चतुर्वेदी, उपाध्यक्षा(सुहासिनी संघ) सारिका चतुर्वेदी, महाप्रबंधक(हरित रसायन) सुजय कर्माकर, महाप्रबंधक( क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान) त्रिलोक सिंह, मानव संसाधन प्रमुख विंध्याचल राकेश अरोड़ा, अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा) आशीष कुमार अग्रवाल, शालू अग्रवाल, अपर महाप्रबंधक(ईएमडी) संदीप कोहली, महासचिव सुहासिनी संघ शिल्पा कोहली, समेत भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां देवी दुर्गा की पूजा अर्चना कर उत्सव की शुरूआत की। इसके बाद देर रात्रि तक डांडिया व गरबा नृत्य में जमकर लोग थिरकते दिखायी दिये।