सोनभद्र, संवाददाता चुनार-बरवाडीह पैसेंजर टे्रन के संचालन को स्वीकृति मिल गई है। इसकी समय
सोनभद्र, संवाददाता चुनार-बरवाडीह पैसेंजर टे्रन के संचालन को स्वीकृति मिल गई है। इसकी समय सारिणी भी जारी कर दी गई है। शीघ्र ही तिथि जारी कर इसका संचालन शुरु कर दिया जाएगा।
बरवाडीह -चुनार पैसेंजर ट्रेन संचालन के लिए रेल मंत्रालय ने स्वीकृति प्रदान कर सात अक्टूबर को विवेक कुमार सिन्हा संयुक्त निदेशक (कोचिंग) द्वारा महाप्रबंधक हाजीपुर को आदेश जारी कर दिए हैं। मंडल संसदीय समिति सांसद बैठक में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी एवं तत्कालीन सोनभद्र सांसद पकौड़ी लाल कोल के प्रतिनिधि के रूप में श्रीकृष्ण गौतम ने यह प्रस्ताव रखा था। श्रीकृष्ण गौतम ने 13 सितम्बर 2024 को हाजीपुर (बिहार) स्थित पूर्व मध्य रेलवे कार्यालय में अपर महाप्रबंधक अमरेंद्र कुमार से मुलाकात कर उनसे धनबाद मंडल संसदीय समिति धनबाद में आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार चुनार -बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन का संचालन कराए जाने की मांग की। बताया कि लिखित आश्वासन के बावजूद अभी तक ट्रेन का संचालन प्रारंभ नहीं हो सका है। श्री गौतम ने पुन: मंडल रेल प्रबंधक धनबाद से वार्ता कर गाड़ी के संचालन की तिथि शीघ्र निर्धारित करने की बात कही। इस ट्रेन का ठहराव सोनभद्र जनपद के रेलवे स्टेशन विण्ढमगंज, दुद्धी नगर, झारोखास, म्योरपुर रोड, रेणुकूट, जोगीडीह, गुरमुरा, सलाई बनवा, बिल्ली, चोपन अगोरी खास, चुर्क सोनभद्र एवं खैराही रेलवे स्टेशनों पर होगा। रेलवे द्वारा ट्रेन की समय श्रेणी समय सारिणी भी जारी कर दी है। यह ट्रेन 2:20 पर बरवाडीह से चलकर सोनभद्र सुबह 9:30 बजे तथा चुनार 11:55 पर पहुंचेगी तथा वापसी चुनार से दोपहर 2:00 बजे चलकर बरवाडीह रात्रि 11 बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी। उन्होंने बताय कि शीघ्र ही संचालन की तिथि निर्धारित कर पैसेंजर टे्रन का संचालन शुरु कर दिया गया।