UP Top News Today 09 October 2024: सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिन के दौरे पर बलरामपुर जा रहे हैं। वह वहां कलेक्ट्रेट में विकास और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। सीएम जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज या मेमोरियल अस्पताल का निरीक्षण भी कर सकते हैं। सीएम योगी आज रात देवीपाटन मंदिर में प्रवास करेंगे।
उधर, प्रयागराज में जनवरी में होने वाले महाकुंभ भव्य और दिव्य होगा। योगी सरकार ने आध्यात्म, कला और संस्कृति के इस समागम के जरिए सनातन की पताका देशभर में फहराने का रोडमैप तैयार किया है। इसके लिए आयोजनों की लंबी श्रृंखला तैयार की है, जिसकी शुरुआत मंगलवार शाम को राजधानी से हो गई। हर मंडल में कुंभ समिट कराई जाएगी। सांस्कृतिक आयोजन होंगे।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
यूपी की चार ‘मोस्ट वान्टेड’ लेडी डॉन ने छका रखा यूपी पुलिस को, फिर से तलाश तेज
यूपी के अंडर वर्ल्ड में खासा तहलका मचाने वाले माफिया की पत्नी अब यूपी पुलिस की सूची में मोस्ट वान्टेड के तौर पर दर्ज हो चुकी है। सोशल मीडिया पर भी ये लेडी डॉन के नाम से चर्चित हैं। बात हो रही है…मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशां अंसारी, माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, अशरफ अहमद की पत्नी जैनुब की…। पुलिस रिकार्ड में ये गैंगस्टर है। इनामी अपराधी हैं।
फंदे से लटकते मिले पति-पत्नी के शव, दोनों ने की थी लव मैरेज; हत्या का आरोप
प्रयागराज के मेंहदौरी स्थित कांशीराम कॉलोनी में मंगलवार सुबह युवा पति-पत्नी (राजेन्द्र और नेहा) के शव फांसी के फंदे पर लटके मिले। घटना युवक की ससुराल में हुई। घरवालों ने देखा तो फंदा काटकर दोनों के शव को नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी। मृतक 25 वर्षीय राजेंद्र उर्फ भगवानदास बहरिया से अपनी ससुराल आया था।
लोहा व्यापारी आज मेरठ कमिश्नरी तक परिवार संग करेंगे पैदल मार्च, सीएम से ये मांग
गाजियाबाद के मोहननगर में जीएसटी अफसरों के सामने कपड़े उतार कर प्रदर्शन करने वाले लोहा व्यापारी अक्षय जैन अरिहंत ने मंगलवार शाम अपने मीनाक्षीपुरम स्थित आवास पर प्रेस वार्ता की। अक्षय ने कहा कि कल गाजियाबाद के व्यापारियों ने जीएसटी अफसरों को ज्ञापन देकर 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन मांग पूरी नहीं हुई।
खाने-पीने में सीसे की मिलावट के खिलाफ UP में चलेगा अभियान, विश्व बैंक देगा मदद
लेड यानी खाद्य पदार्थों में सीसा की मिलावट के खिलाफ यूपी ने लंबी लड़ाई लड़ने का फैसला किया है। यह लड़ाई कई स्तरों पर लड़ी जाएगी। विश्व बैंक की भी इसमें मदद ली जाएगी। विश्व बैंक यूपी में एक व्यापक सर्वे करेगा। जिसमें सीसे की मिलावट और उसके स्रोतों का पता लगाया जाएगा। इसमें मसाले, पेंट, कॉस्मेटिक्स और पानी की लाइनों सहित अन्य स्रोतों पर फोकस किया जाएगा। यूएस एड और यूनिसेफ भी इसमें मदद करेंगे।
अफसरों की शिक्षक पत्नियों का अटैचमेंट रद्द, 2 दिन में मूल स्कूल ज्वाइन करेंगी
लखनऊ के प्राइमरी स्कूलों में नियम विरुद्ध 13 वर्ष से मनचाहे स्कूलों में सम्बद्ध करीब 16 शिक्षक और शिक्षिकाओं को अब मूल स्कूलों में जाना पड़ेगा। इनमें अधिकतर महिला शिक्षक शासन में बैठे अफसरों की पत्नियां हैं। एक वर्ष के लिए सम्बद्ध की गई शिक्षिकाएं 13 वर्ष से स्कूलों में डटी हुई थीं। इनमें दो शिक्षक और 14 शिक्षिकाएं शामिल हैं।बीएसए ने दो दिन के भीतर ज्वाइन करने के आदेश दिए हैं।
यूपी के सभी मंडलों में ‘कुंभ समिट’ कराएगी सरकार, विदेशों में होंगे रोड शो
प्रयागराज में जनवरी में होने वाले महाकुंभ भव्य और दिव्य होगा। योगी सरकार ने आध्यात्म, कला और संस्कृति के इस समागम के जरिए सनातन की पताका देशभर में फहराने का रोडमैप तैयार किया है। इसके लिए आयोजनों की लंबी श्रृंखला तैयार की है, जिसकी शुरुआत मंगलवार शाम को राजधानी से हो गई। हर मंडल में कुंभ समिट कराई जाएगी। सांस्कृतिक आयोजन होंगे। विदेशों में भी महाकुंभ का संदेश पहुंचाने को रोड शो आयोजित किए जाएंगे।
3% बढ़ सकता है DA-DR, दीपावली से पहले मिलेगी सैलरी और बोनस; योगी सरकार की तैयारी
यूपी सरकार के कर्मचारियों की दीपावली अच्छी होने वाली है। योगी आदित्यनाथ सरकार उन्हें अक्टूबर की सैलरी दीपावली से पहले देने की तैयारी में है। बोनस भी मिलने वाला है। बोनस से सम्बन्धित पत्रावली वित्त विभाग तैयार कर चुका है। राज्य सरकार इसी हफ्ते बोनस दिए जाने की घोषणा कर सकती है। माना जा रहा है कि सीएम योगी अगली कैबिनेट बैठक में इस संबंध में आदेश दे सकते हैं।
डिप्टी रेंजर की कार ने चार को मारी टक्कर, दो की मौत, गाड़ी छोड़ आरोपी फरार
बहराइच में तैनात डिप्टी रेंजर की कार ने मंगलवार सुबह गोंडा में गोपालबाग के पास चार लोगों को टक्कर मार दी। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने एक बालिका और युवक को मृत घोषित कर दिया, साथ ही दो घायलों का उपचार शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची खरगूपुर पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।
महाकुंभ-2025 में चार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी, खर्च होंगे करोड़ों
महाकुंभ-2025 में चार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए जाएंगे। इसके माध्यम से मेला प्रशासन पूरी दुनिया को ग्रीन एवं स्वच्छ महाकुंभ का संदेश देगा। इस पर कुल 4.87 करोड़ रुपये खर्च होंगे। एक हजार ई-रिक्शे का परेड निकाला जाएगा, जो एक रिकॉर्ड होगा। एक साथ 15 हजार लोगों के माध्यम से घाटों की सफाई का रिकॉर्ड बनाया जाएगा। एक अन्य रिकॉर्ड नदियों की सफाई का भी बनेगा।
क्लर्क के पद खाली नहीं, चतुर्थ श्रेणी चाहिए नहीं; 789 आश्रितों की नौकरी लटकी
यूपी के 789 मृत शिक्षकों के आश्रितों की नौकरी का मामला लटका हुआ है। इन्हें अपने बारे में किसी फैसले का इंतजार है। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में सेवा के दौरान इन शिक्षकों का निधन हो गया था। अधिकांश मामले इसलिए लंबित हैं क्योंकि विभाग में क्लर्क के पद खाली नहीं हैं और नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाले मृतक आश्रित चतुर्थ श्रेणी के पद पर काम करने को राजी नहीं हैं।