म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय वन रेंज के बभनडीहा ग्राम पंचायत में मुर्धवा-बीजपुर मार्ग के
म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय वन रेंज के बभनडीहा ग्राम पंचायत में मुर्धवा-बीजपुर मार्ग के किनारे पत्थर और वन भूमि के खाते की जमीन पर मकान निर्माण कराए जाने का आरोप क्षेत्र के ग्रामीणों ने लगाया है। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी से मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने वन विभाग के रोक के बाद भी निर्माण कार्य जारी रखने का आरोप भी लगाया।
इस दौरान वन्नाधिकार समिति के अध्यक्ष शिव मंगल, महीपत सिंह, राम प्रीत, सुनील, राम सिंह आदि ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई खातों में वहा जमीन है और पत्थर और वन भूमि की जमीन भी है। ऐसे में मामले की स्थलीय जांच की मांग की गई है। इससे पहले शिकायत पर रेंजर जबर सिंह ने टीम भेज कर बिना जांच कराए। निर्माण कार्य कराए जाने पर रोक लगाते हुए कहा था कि मामले की जांच राजस्व विभाग से कराने के बाद ही निर्माण कार्य हो, लेकिन मंगलवार को पुन: मजदूर काम पर आए तो ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। कहा कि अभी तक हम लोग के संज्ञान में उक्त भूमि बंजर और वन विभाग के खाते की जमीन होने की बात सामने आई है, जिसका स्थलीय जांच हो और अगर वहा किसान की जमीन है तो निर्माण कार्य कराए हम लोगों को कोई आपत्ति नही है। उन्होंने डीएफओ का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल काम रोके जाने की मांग की है। मामले को लेकर रेंजर जबर सिंह ने कहा कि जांच तक काम रोक दिया गया है। अगर जबरन मकान का निर्माण कराया जा रहा होगा तो कार्यवाही की जायेंगी।