सोनभद्र, संवाददाता। जिला सेवायोजन कार्यालय की तरफ से जय मां भगवती सोनांचल स्नातकोत्तर महाविद्यालय,
सोनभद्र, संवाददाता। जिला सेवायोजन कार्यालय की तरफ से जय मां भगवती सोनांचल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पुसौली में मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 300 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से रोजगार के लिए 107 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
रोजगार मेले में उप्र राज्य सड़क परिवहन (सोनभद्र डिपो) में चालक की संविदा भर्ती एवं निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियां जिसमें विजन इडिंया लि., लैट्रीक स्टाफींग, एसआईआईसी, एलआईसी, राबर्ट्सगंज, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लि., वाराणसी, एडेको इंडिया प्रा.लि., शिव शक्ति एग्रीटेक लि., वाराणसी भारत फाईनेन्सियल इन्क्लूजन लि. आदि कंपनियों ने प्रतिभाग किया। मेलें में विभिन्न पदों पर कम्पनियों की तरफ से कुल 107 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस मौके पर सेवायोजन अधिकारी प्रमोद तिवारी,महाविद्यालय के प्रबंधक डा.अखिलेश मिश्रा, प्रचार्य डा. शशि पाठक, सेवायोजन विभाग के सच्चिदानन्द, रोजगार मेला प्रभारी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार सिंह, पवन कुमार सोनकर आदि रहे।