सोनभद्र न्यूज़ लाइव…
घोरावल। नन्हकूराम पीजी कालेज पड़री खुर्द मुड़िलाडीह सोनभद्र में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जागरूकता रैली निकाली गई।कालेज परिसर में प्रबंधक अमित चौबे ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।सड़क सुरक्षा (यातायात) विषय को लेकर प्राध्यापक डॉ. ओमशंकर तिवारी के नेतृत्व में निकाली गई रैली महाविद्यालय परिसर से होते हुए मुडिलाडीह चौराहा से पठकागांव तक भ्रमण करते हुए पुनः कालेज में पहुंची। इस दौरान छात्र छात्राओं ने “जन-जन की सही पुकार, सड़क सुरक्षा है अधिकार”, “हेलमेट पहनकर बाइक चलाए, स्वयं को सुरक्षित बनाए”, “शराब पीकर गाड़ी न चलाए, आपका परिवार आपकी राह देख रहा है” इत्यादि नारे से वातावरण गुंजायमान रहा।इस मौके पर प्रबंधक अमित चौबे ने कहा कि “हमारा जीवन हमारे परिवार के लिए अनमोल और बेहद महत्वपूर्ण है।इसलिए सड़क पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं।उन्होंने विद्यार्थियों से अपील किया कि वह अपने परिजनों को इस बात के लिए प्रेरित करें की बाइक चलाते समय वह सदैव हेलमेट पहने, नशा ना करें और यातायात नियमों का पालन करें।इस अवसर पर रमाकांत दुबे, विजयकुमार तिवारी, विवेक कुमार पांडेय, शशि विश्वकर्मा, मोहन लाल, सुनील कुमार पाठक, जितेंद्र पाठक, प्रशांत त्रिपाठी, शिवांगी उपाध्याय, संदीप कुमार, शशिकांत इत्यादि मौजूद रहे।