बालक वर्ग100 मीटर दौड़ में विश्वजीत यादव प्रथम, विकास सोनकर द्वितीय, 200 मीटर में नितिन सिंह प्रथम, विश्वजीत द्वितीय, 400 मीटर में जानिब अली प्रथम, गोलू द्वितीय, 800 मी. विनित सिंह यादव, प्रथम, विनोद चौहान, द्वितीय, 1500मीटर में विनोद चौहान प्रथम, रामप्रवेश द्वितीय, 100मी. हर्डल(बाधा दौड़) में नितिन सिंह प्रथम, जानिब अली द्वितीय, 400 मी. हर्डल में सूर्या प्रथम, पंकज द्वितीय, लंबी कूद में अजय प्रथम, विकास सोनकर द्वितीय, ऊंचीकूद में प्रथम विकास सोनकर, द्वितीय नितिन सिंह, गोला फेंक में विनोद प्रथम, प्रिंस द्वितीय, डिसकस थ्रो में प्रिंस प्रथम, विनोद द्वितीय, जैवलीन थ्रो में आकाश प्रथम, विनोद द्वितीय, बालिका वर्ग 100 मी. में आरती यादव प्रथम, जगवंती यादव द्वितीय, 200 मी. में हेमलता प्रथम, सोनम यादव द्वितीय, 400 मीटर में खुशबू प्रथम, जगवंती द्वितीय, 800 मीटर में खुशबू प्रथम, वर्षा द्वितीय, 1500 मीटर में खुशबू प्रथम, हेमलता द्वितीय, 100मी. हर्डल में दिक्षा प्रथम, हिरा द्वितीय, 400 मी. हर्डल में सोनी प्रथम, सपना द्वितीय, ऊंचीकूद में दीक्षा प्रथम, सपना द्वितीय, लंबी कूद, आरती यादव प्रथम, जगवंती द्वितीय, गोलाफेक मेंआरती यादव प्रथम, सुलेखा यादव द्वितीय, डिस्कस थ्रो में सुलेखा यादव प्रथम, वर्षा द्वितीय, जैवलीन में सोनी प्रथम, आरती ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों के पुरस्कार राशि विभागीय निर्देशानुसार खिलाड़ियों के खाते में भेजा जाएगा। इस मौके पर स्टेडियम के प्रशिक्षक विश्वास, अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रशिक्षक सुनील कुमार, एथलेटिक प्रशिक्षक, आनंद, विजय, ओमवीर, संजय, जगदीश रावत आदि रहे। जिला क्रीड़ा अधिकारी समीम अहमद ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापन किया।