बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। स्थानीय बीजपुर बाजार स्थित सब्जी मंडी में रामलीला के दौरान रविवार की शाम को राम बारात निकाली गयी जिसमे बारातियों ने जमकर ठुमके लगाए।राम बारात एनटीपीसी स्वागत द्वार से शुरू होकर मोटर गैरेज होते हुए दूधहिया देवी मंदिर से वापस सब्जी मंडी स्थित रामलीला ग्राउंड पहुंची।हजारो की भीड़ ने राम बारात का जोरदार स्वागत किया।पहले माता सीता ने भगवान राम को वरमाला पहनाया और फिर रामलीला के दौरान समिति द्वारा एक आदिवासी कन्या की शादी कराई गई जिसके साक्षी पूरे बीजपुर बाजार के व्यवसाई बने।जोड़े के लिए कन्या सोनमती पुत्री स्व.जीतू निवासी जिगनहवा एवं वर सोहन सिंह पुत्र स्व.दख्खल सिंह निवासी बेगारीडाँड़ (बिहारपुर) छत्तीसगढ़ की शादी आचार्य आदर्श कुमार शास्त्री ने हिन्दू रीति रिवाज के साथ धूमधाम से कराई जिसमे सुनील सिंह सपत्नीक ज्ञानमला देवी ने कन्यादान किया, साथ ही कमेटी की तरफ से लड़की को गृहस्थी का सारा सामान देकर विदा किया गया।शादी के दौरान भगवान श्रीराम का किरदार निभा रहे रामजग पांडेय व भाई लक्ष्मण के रूप में नीतीश चंद्र शर्मा साथ रथ में विराजमान थे।वही शादी के लिए आए दूल्हे की गाड़ी रथ के पीछे पीछे चल रही थी।बारात में डीजे के अलावा भांगड़ा पार्टी, रोड लाइट की जोरदार व्यवस्था रही।रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बृज किशोर गुप्त ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कन्या की शादी कराई गयी जिसमे समस्त बाजार के व्यवसाइयों, ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।सुरक्षा व्यवस्था में मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा, निरीक्षक (अपराध) अजय विक्रम यादव मय फोर्स बारात की सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे, साथ ही साथ कमेटी द्वारा बनाए गए वालेंटियर विजेन्द्र सिंह, नगेन्द्र सिंह, विशाल गुप्ता, दुर्गेश यादव, रवि गुप्ता, विष्णु गुप्ता, युवराज साहा, गोलू केसरी, राजेश गुप्ता ने भी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रखी थी।इस मौके पर विनोद गर्ग, रविंद्र गुप्ता, सीताराम शर्मा, लल्लन सिंह, जसवंत सिंह, प्रेमचंद गुप्ता, सुशील सोनी, मुन्ना प्रसाद, जयप्रकाश सिंह, विजय कुमार पटेल, राकेश गर्ग, विनय मोदनवाल के साथ हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरूष व बच्चे शामिल रहे।