मैनपुरी: यूपी के मैनपुरी से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां की करहल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है। इस उपचुनाव में तेज प्रताप यादव करहल से सपा के उम्मीदवार होंगे। सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने ये घोषणा की है। बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद ये सीट खाली हुई थी।
गौरतलब है कि यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। ऐसे में सपा ने करहल सीट पर उम्मीदवार उतारकर ताल ठोक दी है। लोकसभा चुनाव में यूपी में शानदार प्रदर्शन करने वाली सपा इन उपचुनावों में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है। सोमवार को सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने करहल में एक सभा को संबोधित करते हुए तेजप्रताप यादव के नाम की घोषणा की है। रामगोपाल ने कहा कि करहल उपचुनाव में सैफई परिवार का ही व्यक्ति चुनाव लड़ेगा और यहां से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव होंगे।
पिछले चुनावों में क्या हुआ था?
यूपी में जिन 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है, साल 2022 के चुनावों में इनमें से 5 सीटों पर सपा को जीत मिली थी। ऐसे में सपा इन उपचुनावों को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही है।
(इनपुट: मैनपुरी से सलमान)
कॉपी अपडेट हो रही है…