UP Top News Today 07 October 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि किसी भी जाति, मत-मजहब अथवा संप्रदाय से जुड़े हुए ईष्ट देवी-देवता, महापुरुषों अथवा साधु-संतों के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य है, लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। त्योहारों के मद्देनज़र सोमवार को मुख्य सचिव, डीजीपी, अपर मुख्य सचिव गृह, एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हर मत, संप्रदाय की आस्था का सम्मान होना चाहिए।
उधर, शारदीय नवरात्रि के पांचवें दिन आज भक्त बड़ी संख्या में मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। बता दें कि योगी सरकार प्रदेश के 16 शक्तिपीठों पर सप्तमी-अष्टमी तिथि को शक्ति महोत्सव कराएगी। सीएम योगी के निर्देश पर संस्कृति विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। मिशन 5.0 के मंशानुरूप महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन से जोड़ते हुए इस आयोजन में महिला कलाकारों को वरीयता दी जाएगी। महोत्सव के तहत नौदेवियों पर आधारित झांकीमय प्रस्तुतियां भी होंगी। कुंभ व नवदुर्गा के प्रसंगों, महिला सशक्तिकरण पर आधारित नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रदेश के लोक कलाकार अनेक आध्यात्मिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देंगे।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
आस्था के साथ खिलवाड़ पर होगी कठोर कार्रवाई, त्योहार के बीच योगी की सख्त हिदायत
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर आस्था के साथ खिलवाड़ करेगा, महापुरुषों, देवी-देवता, संप्रदाय आदि की आस्था के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करेगा, तो उसे कानून के दायरे में लाकर कठोरता पूर्वक सजा दिलवाई जाएगी, लेकिन सभी मत, मजहब, सम्प्रदाय के लोगों को एक-दूसरे का सम्मान करना होगा।
खुद को पुलिस अफसर बता महिलाओं को शिकार बनाता था जालसाज, गिरफ्तार
खुद को कभी पुलिस अधिकारी, कभी सरकारी योजनाओं का अधिकारी बताकर महिलाओं को सिलाई सेंटर का शिक्षक बनाने सहित अन्य प्रलोभन देकर ठगी करने वाला एक जालसाज कुशीनगर में पकड़ा गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस को फर्जी सीओ और इंस्पेक्टर की वर्दी तथा बाइक भी बरामद हुई है। पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है।
समय से जमा नहीं किया टैक्स तो लगेगा ब्याज,अब बड़े बकायेदारों पर शिकंजे की तैयारी
फर्रुखाबाद नगर पालिका गृहकर जलकर आदि वसूलने में लगी है। पालिका ने कर में छूट की स्कीम लागू की थी वह समाप्त हो चुकी है। अब बड़े बकायेदारों पर पालिका शिकंजा कसने की तैयारी में है। अब समय से कर जमा न करने पर ब्याज भी भरना पड़ सकता है। शहर के व्यवसायिक, आवासीय के साथ सरकारी भवनों पर 12 करोड़ के आसपास गृहकर जलकर आदि की बकाएदारी है।
बच्ची के साथ दरिंदगी पर भड़का गुस्सा, बाजार बंद; आरोपी को फांसी देने की मांग
बदायूं के उसहैत में दुकान पर सामान लेने गई सात साल की एक मासूम के साथ दूसरे समुदाय के युवक ने दरिंदगी की। इस मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। मासूम बच्ची के साथ इस दरिंदगी के खिलाफ उसहैत में लोगों का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने बाजार और दुकानें बंद रखकर न केवल विरोध किया बल्कि जुलूस निकालकर आरोपी को फांसी देने की मांग की।
मौसेरी बहन के इनकार पर जल्लाद बना युवक, पेट्रोल उड़ेलकर लगा दी आग
बांदा में अपनी सगी मौसेरी बहन के इनकार पर एक युवक जल्लाद बन गया। युवक, कोल्डड्रिंक की बोतल में पेट्रोल लाया और उसे बहन पर उड़ेल कर आग लगा दी। युवती शोर मचाते हुए नाले में कूद गई। गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। आरोपित की धरपकड़ के लिए पुलिस की तीन टीमें जुट गई हैं।
मासूम से रेप पर तनाव, पथराव से बिगड़ा माहौल; गुस्साए लोगों ने बंद कराई दुकानें
सिद्धार्थनगर के बढ़नी कस्बे में तीन अक्तूबर की शाम नौ वर्षीय मासूम के साथ रेप की घटना को लेकर रविवार को आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए। वे आरोपित को फांसी की सजा और उसके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग के साथ दुकानें बंद कराने लगे। इसे लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। इस दौरान एक युवक ने पत्थरबाजी कर दी और तलवार निकाल ली, जिससे मामला बिगड़ गया।
गोत्र एक था, घरवाले तैयार नहीं हुए; शोध छात्रा की मौत के बाद कोर्ट पहुंचा दोस्त
आगरा में छह महीने पहले एक शोध छात्रा की मौत हो गई थी। उसकी मौत के बाद शोध छात्रा का दोस्त अब न्यायालय पहुंचा है। उसने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर पूरे मामले की शिकायत की है। उसका कहना है कि वह और शोध छात्रा एक-दूसरे को पसंद करते थे। वे शादी करना चाहते थे लेकिन दोनों का गोत्र एक था इस वजह से उसके घरवाले तैयार नहीं हुए।
यूपी विशेष होंगी अंग्रेजी, गणित और विज्ञान की बुकें, किताबों का कस्टमाइजेशन शुरू
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित पुस्तकों को उत्तर प्रदेश के संदर्भों में नए सिरे से लिखा जाएगा। अंग्रेजी की कक्षा तीन और छह की किताबों को कस्टमाइज करने की प्रक्रिया आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान (ईएलटीआई) एलनगंज में रविवार से शुरू हो गई है।
भारी एलपीजी सिलेंडर उठाने से मिलेगी निजात, नए में गैस पूरी होगी; वजन होगा कम
एलपीजी सिलेंडर की गैस खत्म होने पर अब भारी वजन उठाने से कुछ हद तक निजात मिलेगी। तेल कंपनियों ने अब कम वजनी हाई टेंसाइल स्टील सिलेंडर लांच किया है। प्रचलित सिलेंडर से इसके वजन में 20 फीसदी तक की कमी की गई है। खास बात यह है कि ये सिलेंडर प्रचलित किस्म से अधिक सुरक्षित होगा।
शांति का दुश्मन; यति नरसिंहानंद के बयान पर भड़कीं BJP नेता, बड़े ऐक्शन की मांग
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित डासना देवी मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद के टिप्पणी पर विवाद जारी है। अब भारतीय जनता पार्टी के नेता नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। साथ ही नरसिंहानंद को ‘शांति का दुश्मन’ करार दिया है। इस संबंध में जम्मू और कश्मीर के मुत्तहिदा मजलिस-ए-उलेमा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।