Fake police officer arrested: खुद को कभी पुलिस अधिकारी, कभी सरकारी योजनाओं का अधिकारी बताकर महिलाओं को सिलाई सेंटर का शिक्षक बनाने सहित अन्य प्रलोभन देकर ठगी करने वाला एक जालसाज कुशीनगर में पकड़ा गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस को फर्जी सीओ और इंस्पेक्टर की वर्दी तथा बाइक भी बरामद हुई है। पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है।
एसपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि चार अक्टूबर को पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई कर रहे थे। उसी समय तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के मधुरिया गांव के निवासी रुस्तम अली की पत्नी जरीना खातून पहुंची। बताया कि देवरिया जिले के महुआडीह थाना क्षेत्र के भटनी हरैया निवासी जमील अहमद पुत्र मोफिल अपने को सरकारी योजना का अधिकारी बताकर महिलाओं को सिलाई सेंटर का शिक्षक बनाने व अन्य प्रलोभन देकर उसके साथ 50 हजार रुपये की ठगी किया है। इस पर एसपी ने तुर्कपट्टी थाने में मुकदमा दर्ज कराया। अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में उसकी शीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाईं। रविवार को तुर्कपट्टी थाने की पुलिस ने कसया-फाजिलनगर हाईवे पर इंडियन ऑयल पेट्रोलपंप से करीब 200 मीटर आगे चौहानपट्टी मधुरिया कट के पास से आरोपी जमील अहमद को गिरफ्तार कर लिया।
जमील के अपराध करने का तरीका
आरोपी जमील ने पुलिस को बताया कि वह खुद को सरकारी विश्वकर्मा योजना का अधिकारी बताकर महिलाओं को सिलाई सेंटर का शिक्षक बनाने, सिलाई मशीन, सैलरी और अन्य सामान का प्रलोभन देकर कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र की महिलाओं से डेढ़ लाख रुपये की ठगी किया है। इनका एक संगठित गैंग है। कुछ दिन पूर्व थाना नाका हिण्डोला, जनपद लखनऊ में रानी गैंग सदस्य के साथ पकड़ा गया था। जेल से छूटने के बाद महिलाओं को अपने रुतबे का झांसा और प्रलोभन देकर पैसे ऐंठने का काम करता है। उसके खिलाफ गोरखपुर के कैंट थाना, लखनऊ के नाका हिण्डोला थाना और कुशीनगर जनपद के तुर्कपट्टी थाने में मुकदमा दर्ज है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ये रहे शामिल
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में तुर्कपट्टी के एसओ संजय कुमार, एसएसआई सर्वेश कुमार राय, स्वॉट टीम प्रभारी एसआई आलोक यादव, सर्विलांस सेल प्रभारी एसआई शरद भारती, मधुरिया चौकी प्रभारी एसआई जितेंद्र कुमार, एसआई कैलाश यादव, कांस्टेबल राहुल प्रसाद, राजेश गुप्ता और रामजी शामिल थे।