दुनिया के सबसे बड़े मेले के आयोजन के दौरान प्रयागराज में होम स्टे की सुविधा मिल सकती है। इससे शहर के लोगों की आय भी बढ़ेगी। सीएम योगी की अपील के बाद लोग इसकी तैयारियों में भी जुट गए हैं। मेले की तैयारी में जुटे प्रयागराज के निवासियों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतिथि देवो भव: का संदेश देश-दुनिया तक पहुंचाने की अपील की है। रविवार को आईट्रिपलसी में समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि पिछली बार 2019 में किए गए प्रयासों का परिणाम था कि यूनेस्को ने प्रयागराज कुम्भ को मानवता की अमूर्त धरोहर की मान्यता दी थी। हमारा प्रयास होना चाहिए कि फिर इस बार प्रयागराज कुम्भ को वैश्विक स्तर पर इस प्रकार की मान्यता प्राप्त हो। यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी बनती है और वह टीम वर्क यहां कुम्भ के दौरान दिखना भी चाहिए। प्रयागराजवासियों के मन में भी यह दिखनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि एक कार्य प्रयागराज के अंदर हो सकता है। क्या हम प्रयागराज के अंदर होम-स्टे आदि की व्यवस्था को प्रमोट कर सकते हैं। बड़े-बड़े इवेंट के दौरान ये चीजें होती हैं और हुई हैं। इससे शहरियों की आय बढ़ेगी और अतिथि देवो भव: का संदेश भी बेहतर तरीके से आगे जाएगा। जनप्रतिनिधियों, नगर निगम, पर्यटन विभाग और स्थानीय प्रशासन इसमें प्रयास कर सकते हैं। इसका मैसेज अच्छा होगा। अयोध्या में अच्छा मैसेज था, काशी में भी अच्छा संदेश गया था।
गौरतलब है कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद वहां पहुंचने वाले बड़ी संख्या में भक्त पेइंग गेस्ट होम में ठहरते हैं। उनमें होटल की तुलना में कम किराया है और पारिवारिक माहौल है। भोजन और नाश्ते की सुविधा भी उपलब्ध है। इस समय अयोध्या में एक हजार से ज्यादा पेइंग गेस्ट होम हैं।