नई दिल्ली. भारत की युवा महिला पहलवान रीतिका हुड्डा पेरिस ओलंपिक 2024 में 76 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में खेल रही हैं. उन्होंने अपने पहले बाउट में धमाकेदार जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है, जहां उनका सामना टॉप सीड कीर्गिस्तान की ऐइपेरी मेडेट काइजी से होगा. रीतिका को पेरिस में मुश्किल ड्रॉ मिला है लेकिन जिस तरह से उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में हंगरी की पहलवान को पटखनी दी वो देखने लायक थी. हरियाणा की रोहत से आने वाली रीतिका का पहला प्यार कुश्ती नहीं बल्कि हैंडबॉल था. लेकिन पिता के कहने पर उन्होंने हैंडबॉल को छोड़कर कुश्ती को अपनाया. किसान पिता जगबीर चाहते थे कि उनकी बेटी टीम गेम की जगह कोई व्यक्तिगत गेम खेले. इसलिए उन्होंने रीतिका को कुश्ती चुनने की सलाह दी.
रीतिका हुड्डा (Reetika Hooda) ने महिला कुश्ती के 76 किग्रा वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल मेंहंगरी की बर्नाडेट नैगी को शिकस्त दी. इस भारवर्ग में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली देश की पहली पहलवान 21 साल की रीतिका ने शुरुआती मुकाबले को 12-2 से तकनीकी श्रेष्ठता से अपने नाम की. रीतिका पहले पीरियड में 4-0 से आगे थी लेकिन उन्होंने दूसरे पीरियड में शानदार प्रदर्शन कर हंगरी की पहलवान को ज्यादा मौके नहीं दिए. अंतिम आठ में उनके सामने शीर्ष वरीयता प्राप्त किर्गिस्तान की एइपेरी मेडेट क्यजी की मुश्किल चुनौती होगी.
अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज मेडल किसे किया डेडिकेट? जानकर नम हो जाएंगी आंखें, डेब्यू ओलंपिक में किया कमाल
Paris Olympics 2024 Aman Sehrawat Wrestling: अमन सहरावत ने भारत को दिलाया छठा मेडल, ब्रॉन्ज जीता
She’s UNSTOPPABLE!!
Reetika Hooda dominated her Hungarian opponent with a 12-2 victory in her first bout & storms into the quarterfinals! Catch all the Olympic action LIVE on #Sports18 and stream FREE on #JioCinema #OlympicsOnJioCinema #Paris2024 #Wrestling pic.twitter.com/tbqoXjPb2K
— JioCinema (@JioCinema) August 10, 2024