सोनभद्र, संवाददाता। दिल्ली से रांची जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार की देर रात
सोनभद्र, संवाददाता। दिल्ली से रांची जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार की देर रात 1.55 बजे सोंनभद्र रेलवे स्टेशन पर पहुंची। दो मिनट ढहराव के बाद 1.57 बजे आगे के लिए रवाना हुई। इस दौरान सांसद छोटेलाल खरवार व सदर विधायक भूपेश चौबे ने राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया। पहली बार सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव से लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।
जिले में राजधानी एक्सप्रेस के ढहराव की मांग काफी अर्से से चल रही थी। स्थानीय सांसद, विधायक भी लगातार इसको लेकर आवाज उठा रहे थे। इस मामले को केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने भी गंभीरता से लिया। उन्होंने राजधानी एक्सप्रेस टे्रन के सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर ठहराव को लेकर केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मांग की। उनकी मांग को स्वीकार करते हुए सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर राजधानी के ठहराव को हरी झंडी मिल गई। केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह पुरी के प्रतिनिधि एसके गौतम ने बताया कि पिछले एक साल से राजधानी एक्सप्रेस के सोनभद्र, चोपन और शक्तिनगर रेलवे स्टेशन पर ठहराव को लेकर प्रयास किया जा रहा था। इसकी स्वीकृति तो मिल गई लेकिन प्लेटफार्म की उचित लंबाई न होने के कारण इसके ठहराव को लेकर दिक्कत खड़ी हो गई। इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने श्री पुरी ने अथक प्रयास कर सोनभद्र रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने के लिए बजट पास गया। बजट मिलते ही प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने का कार्य शुरु हो गया। प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ते ही राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर हरी झंडी मिल गई और आज वह दिन आ गया है जब राजधानी एक्सप्रेस अपने सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकी। इस दौरन सांसद छोटेलाल खरवार ने राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह आदिवासी जिले सोनभद्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इसकी मांग मैं लगातार सदन में भी रेल मंत्री से करता रहा। उन्होंने कहा कि आगे भी सोनभद्र रेलवे स्टेशन से और भी टे्रनों के संचालन को लेकर प्रयास किया जाएगा। वहीं भाजपा के सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि जब से केन्द्र में भाजपा की सरकार आई और नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से अपने जनपद ही नहीं पूरे प्रदेश और देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। आज राजधानी का ठहराव शुरु हुआ है, आगे और भी टे्रनों का संचालन सोनभद्र रेलवे स्टेशन से कराने का प्रयास किया जाएगा। इसके पूर्व प्रयागराज मंडल से आए सहायक वाणिज्य प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता व दिनेश कुमार ने सांसद छोटलाल खरवार, सदर विधायक भूपेश चौबे सहित अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल, सपा जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव, सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत, कृष्ण मुरारी गुप्ता, खंड वाणिज्य निरीक्षक राजेश प्रसाद, स्टेशन अधीक्षक राममणि शारस्वत, नंद कुमार गिरि आदि मौजूद रहे।