डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
– डांडिया महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन
डाला। शारदीय नवरात्र अभ्युदय पर शनिवार की शाम नगर क्षेत्र के चढ़ाई स्थित सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल में सोलो डांस ,डांडिया महोत्सव समेत अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि रमेश यादव के साथ व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन व स्कूल के डायरेक्टर जितेंद्र कुमार चेयरमैन धर्मेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।विद्यालय परिसर के मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की माताएं परंपरागत साड़ी, लहंगा ड्रेस में शामिल हुई पूरा नजर सतरंगी रंग में रंगा नजर आया।हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरोंवाली बिगड़े बना दे मेरे काम रे की धुन समेत अन्य डांडिया गीतों से पूरा विद्यालय प्रांगण भक्तिमय हो उठा।
प्रतिभागी महिलाएं मस्ती में झूमती रही हर कोई डांस का आनंद उठाने में पीछे नहीं था।बीच-बीच में माता रानी के गीत भी बजाए जा रहे थे जिसके कारण माहौल भक्ति व मनोरंजन से भर गया। इसके पूर्व तेरी उंगली पकड़ के चला मां ओ मेरी मां के गीत पर पुत्र व माता के अभिनय को देखकर हर कोई भावुक हो गया।स्कूल की छात्राओं ने विद्यालय के मुख्य द्वार को रंगोली व चित्रकला के माध्यम से आकर्षक रूप में सजाया था जो ऐसा सुशोभित हो रहा था कि हर कोई उसे निहारते हुए आगे बढ़ रहा था।प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागी महिलाओं को पुरस्कृत किया गया।
सुबहे बनारस लजीज व्यंजनों का लिया लुत्फ
कहा जाता है कोई भी शुभ कार्य व त्यौहार बगैर प्रसाद वितरण के पूरा नहीं होता, सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल में डांडिया के भव्य आयोजन के साथ सुबहे बनारस की तर्ज पर लजीज व्यंजनों की भी दिव्य व्यवस्था की गई थी जिसमें सब्जी, कचौड़ी, बनारसी जलेबी के स्टाल लगाए गए थे।लजीज व्यंजनों का लुत्फ उपस्थित लोगों ने उठाया। संचालन विद्यालय की अध्यापिका मीनू व प्रतिमा शुक्ला ने किया।इस दौरान डा. के पी यादव, मंगल जायसवाल, गुड्डू पटेल आदि मौजूद रहे।