UP Top News Today 06 October 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रयागराज में महाकुंभ-25 के प्रतीक चिन्ह (लोगो) का अनावरण करने के साथ वेबसाइट और ऐप की लॉन्चिंग करेंगे। वह अधिकारियों से कार्यों की प्रगति रिपोर्ट के साथ अन्य बिंदुओं की गहन चर्चा करेंगे। इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण जगहों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। वहीं, जन प्रतिनिधियों और साधु संतों के साथ मुलाकात करेंगे।
उधर, DGP प्रशांत कुमार ने पुलिसकर्मियों के सभी तरह के अवकाश पर रोक लगा दी है। केवल विशेष परिस्थितियों में ही उच्चाधिकारियों के स्तर से अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। यह रोक 8 अक्तूबर से 8 नवंबर 2024 लागू रहेगी। यह फैसला आगामी त्योहारों दुर्गापूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए लिया गया है। DGP ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। यह आदेश सभी डीजी, एडीजी, पुलिस कमिश्नर, जिलों के एसपी व एसपी रेलवेज को भेजा गया है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज:
पशुपालन विभाग में फर्जीवाड़ा, यूपी में जन्मी बछियों से चार गुना अधिक लग गए टीके
उत्तर प्रदेश भर में जितनी बछिया पैदा हुई उससे चार गुना अधिक टीके लगा दिए गए। यह कारनामा पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने कर दिखाया है। केन्द्र सरकार के भारत पशुधन पोर्टल पर इसका खुलासा हुआ। आनन-फानन में उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद ने पशुधन निदेशक (प्रशासन एवं विकास ) समेत जिलों में तैनात उपनिदेशक एवं मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारियों नोटिस जारी किया गया है।
अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर हिस्ट्रीशीटर ने फोटो खिंचवाई कर दी वायरल, मचा हड़कंप
बस्ती में लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड के कार्यालय में उनकी कुर्सी पर बैठकर मुंडेरवा थाने के सक्रिय हिस्ट्रीशीटर ने फोटो खिंचवाई और उसे सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया। फोटो वॉयरल होने के साथ ही विभाग में हड़कंप मच गया। अधिकारी इस बात से भी हैरत में हैं, कि जो एसी मैकेनिक उनके यहां कई वर्षों से आ रहा था, वह किसी थाने का हिस्ट्रीशीटर हैं।