घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शुक्रवार की शाम घोरावल कोतवाली
घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शुक्रवार की शाम घोरावल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नव निर्मित पुलिस चौकी उभ्भा का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने सम्मानित किया तथा उन्होंने ग्राम चौकीदारों को लाल साफा व टार्च देकर उत्साहवर्धन किया।
इसके बाद उन्होंने घोरावल कोतवाली पहुंच कर वहां का आकस्मिक निरीक्षण किया। एसपी ने सम्पूर्ण कोतवाली परिसर का भ्रमण कर कार्यालय, सीसी टीवी, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, पुलिस बैरक, भोजनालय आदि का निरीक्षण कर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यालय के अभिलेखों जैसे- अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया। उन्हें बेहतर व अद्यावधिक करते हुए उनके व्यवस्थित रख-रखाव, कोतवाली पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल/वाहनों के संबंध में न्यायालय के निर्णयोपरांत विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने, आईजीआरएस सन्दर्भों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल को निर्देशित किया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक घोरावल कमलेश पाल, अपराध निरीक्षक शमशेर यादव, चौकी प्रभारी उभ्भा नवनीत चौरसिया, चौकी प्रभारी शिवद्वार सुरेन्द्र सिंह, जेई अवधेश पटेल, जेई आरईएस राममूर्ति पाल भी मौजूद रहे।