चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। शनिवार को भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण उत्तरी क्षेत्र लखनऊ द्वारा सोनभद्र जनपद के सलखन जीवाश्म उद्यान में भारत सरकार की महत्वपूर्ण कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनमानस को सलखन जीवाश्म उद्यान के महत्व के संबंध में जानकारी देते हुए स्वच्छता के महत्व को बताना था।कार्यक्रम का शुभारंभ वीपी गौड़ उपमहानिदेशक भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा मुख्य अतिथि अंशु पांडेय निदेशक खान मंत्रालय के स्वागत से हुआ।इस कार्यक्रम में हेमंत कुमार निदेशक, भृगु शंकर निदेशक एवं जनसंपर्क अधिकारी, डॉ रत्नेश सिंह चंदेल निदेशक तथा अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रही।इसके अतिरिक्त स्थानीय निकायों, वन विभाग, पुलिस प्रशासन तथा बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थियों ने भी सहभागिता की।कार्यक्रम की शुरुआत में स्वच्छता की शपथ अंशु पांडेय द्वारा मौजूद सभी लोगों को दिलाई गई तथा उन्होंने अपने संबोधन में सलखन की इस भूविरासत के संरक्षण तथा स्वच्छता पर विशेष बल दिया। तदोपरान्त मुख्य अतिथि ने भारतीय वैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा प्रदर्शित स्थानीय खनिजों, अयस्कों एवं पोस्टर की प्रदर्शनी का अनावरण किया जिसके विषय मे अधिकारियों द्वारा जनमानस को जानकारी दी गई।कार्यक्रम के दौरान गणमान्य अतिथियो द्वारा पौधारोपण का कार्य किया गया तथा सलखन जीवाश्म उद्यान के आसपास की सफाई का कार्य किया गया और जनता को इस भूविरासत के संरक्षण के महत्व को समझाया गया।