नई दिल्ली. भारत की अनुभवी महिला पहलवान विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं, इसपर खेल पंचाट की ओर से अभी तक कोई फैसला नहीं आया है. विनेश ने ज्वॉइंट रूप से सिल्वर मेडल देने के लिए खेल पंचाट ( CAS) में अपील की है. खेल पंचाट ने इसपर फैसला 11 अगस्त तक के लिए टाल दिया है. विनेश को पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 50 किग्रा कुश्ती फ्रीस्टाइल वर्ग के फाइनल में अयोग्य करार दिया गया.
विनेश फोगाट की अपील पर फैसला अब एक दिन बाद रविवार को आएगा. मामले पर फैसला पहले शनिवार की शाम को ही आना था. आईओए ने एक बयान में कहा ,‘कैस के तदर्थ विभाग ने एकल पंच डॉक्टर अनाबेल बेनेट द्वारा विनेश फोगाट बनाम युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग बनाम अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के मामले पर फैसला लिए जाने के लिए समय सीमा एक दिन बढ़ाकर 11 अगस्त 2024 शाम छह बजे तक कर दी है. मामले पर विस्तार से फैसला बाद में जारी किया जाएगा.’
आईओए के सूत्र के अनुसार फैसला 13 अगस्त को ही सार्वजनिक किया जाएगा. पेरिस ओलंपिक का समापन समारोह 11 अगस्त को है. मामले की सुनवाई शुक्रवार को समाप्त हुई जिसमें कैस ने विनेश की अपील स्वीकार कर ली थी. विनेश ने फाइनल की सुबह 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य ठहराये जाने के खिलाफ अपील की थी. विनेश की जगह फाइनल में क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमान लोपेज उतरीं, जो सेमीफाइनल में उनसे हार गई थीं. भारतीय पहलवान ने अपनी अपील में लोपेज के साथ संयुक्त रजत पदक दिये जाने की मांग की है क्योंकि मंगलवार को अपने मुकाबलों के दौरान उनका वजन निर्धारित सीमा के अंदर था.
महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल श्रेणी से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) की अपील पर शुक्रवार को सुनवाई हुई. विनेश ने वर्चुअली सुनवाई में हिस्सा लिया और उनके कानूनी प्रतिनिधियों की टीम और इस मामले में दूसरे पक्ष यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) के प्रतिनिधियों ने दलीलें पेश कीं. हालांकि शुरुआती रिपोर्टों में बताया गया कि अंतरिम आदेश उसी दिन आएगा, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है. आईओए इस मामले में विनेश की संभावनाओं को लेकर आशावादी है.
कभी नए जैवलीन के लिए दर-दर भटका… ओलंपिक में गोल्ड जीतते ही श्रेय लेने की लग गई होड़
कौन थे विनेश फोगाट के वकील
वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे और विदुषपत सिंघानिया को विनेश फोगाट की अपील का प्रतिनिधित्व करने के लिए वकील के रूप में नियुक्त किया गया है.
Tags: 2024 paris olympics, Paris olympics, Paris olympics 2024, Vinesh phogat
FIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 22:06 IST