नई दिल्ली. लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले भारत के स्टार जैवलीन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा महिला पहलवान विनेश फोगाट के समर्थन में उतर आए हैं. नीरज ने उम्मीद जताई है कि विनेश की खेल पंचाट में की गई अपील सफल रहेगी. पेरिस ओलंपिक की जैवलिन थ्रो इवेंट में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज ने कहा कि लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि विनेश ने देश के लिए क्या किया है. नीरज ने का कहना है कि आज लोग कह सकते हैं कि वह हमारी चैंपियन है, लेकिन कुछ दिनों बाद वे भूल जाएंगे. अगर ऐसा न होता तो पदक कौन सा है यह ज्यादा मायने नहीं रखता है. इसलिए, मुझे उम्मीद है कि उन्हें पदक मिलेगा. उन्हें पदक मिले या नहीं, मैं चाहूंगा कि लोग यह नहीं भूले कि उन्होंने देश के लिए क्या किया है.
विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को बुधवार को निर्धारित सीमा से 100 ग्राम अधिक होने के कारण पेरिस ओलंपिक के फाइनल के लिए अयोग्य ठहराकर बाहर दिया गया था. खेल पंचाट के तदर्थ प्रभाग में उनकी अपील की सुनवाई शुक्रवार रात को पूरी हो गई है. इस मामले में फैसला खेल पंचाट (कैस) का तदर्थ प्रभाग अब एक दिन बाद रविवार को सुनाएगा.
कभी नए जैवलीन के लिए दर-दर भटका… ओलंपिक में गोल्ड जीतते ही श्रेय लेने की लग गई होड़
मामले पर फैसला पहले शनिवार की शाम को ही आना था. आईओए ने एक बयान में कहा ,‘कैस के तदर्थ विभाग ने एकल पंच डॉक्टर अनाबेल बेनेट द्वारा विनेश फोगाट बनाम युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग बनाम अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के मामले पर फैसला लिए जाने के लिए समय सीमा एक दिन बढ़ाकर 11 अगस्त 2024 शाम छह बजे तक कर दी है. मामले पर विस्तार से फैसला बाद में जारी किया जाएगा.’ आईओए के सूत्र के अनुसार फैसला 13 अगस्त को ही सार्वजनिक किया जाएगा.
‘वह विनेश के गले में पदक सिर्फ एक कारण से देखना चाहते है’
टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) पेरिस में रजत पदक जीतकर लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतने वाले पहले ट्रैक एवं फील्ड के पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए. उन्होंने कहा कि वह विनेश के गले में पदक सिर्फ एक कारण से देखना चाहते है क्योंकि इससे ‘लोग उनकी उपलब्धि को भूलेंगे नहीं.’
‘अगर उसे पदक मिलता है, तो यह बहुत अच्छा होगा’
आईओसी सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी की ओर से अभिनंदन के बाद 26 वर्षीय नीरज ने ‘इंडिया हाउस’ में संवाददाताओं से कहा, ‘अगर उसे पदक मिलता है, तो यह बहुत अच्छा होगा. अगर चीजें उस तरह से नहीं हुई होती, तो उसके पास पदक होता. मुझे उम्मीद है कि उसे यह मिलेगा क्योंकि अगर यह आपके गले में नहीं है, तो आपको हमेशा इसकी निराशा रहती है.’ नीरज ने पिछले ओलंपिक में गोल्ड जीता था जबकि पेरिस में वह पाकिस्तानी जैवलीन थ्रोअर अरशद नदीम से पिछड़ गए और दूसरे नंबर पर रहे.
Tags: 2024 paris olympics, Neeraj Chopra, Paris olympics, Paris olympics 2024, Vinesh phogat
FIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 22:40 IST