सोनभद्र, संवाददाता। समाजवादी पार्टी की जिला कार्यालय में शनिवार को हुई मासिक बैठक में
सोनभद्र, संवाददाता। समाजवादी पार्टी की जिला कार्यालय में शनिवार को हुई मासिक बैठक में संगठन को मजबूत बनाने को लेकर चर्चा हुई। बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को मजबूत करने पर बल दिया गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन का रीढ़ होता है। हम समाजवादी पार्टी के एक-एक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता क्षेत्र में जाकर संगठन को मजबूत करें और ग्रामीण जनता की समस्याओं को सुने और उनका समाधान कराने का प्रयास करें। सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हम संगठन के हित के लिए हर समय तैयार रहे। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, पूर्व जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा एवं पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे ने कहा कि हम लोगों की जिम्मेदारी है कि संगठन को मजबूत करें और हर जन मानस की समस्याओं को सुनने का काम करें। संचालन जिला महासचिव सईद कुरैशी ने किया। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष विजय यादव, अरविंद कुमार गौड़, वेदमानी शुक्ला, राम प्यारे सिंह पटेल, अनिल प्रधान, अशोक पटेल, डॉक्टर लोकपति सिंह पटेल, रमेश सिंह यादव, विजय शंकर जायसवाल, रमाशंकर यादव, सुरेश यादव आदि मौजदू रहे।