बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के चौना गांव में शुक्रवार को दोपहर सड़क
बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के चौना गांव में शुक्रवार को दोपहर सड़क पार करते समय लटक रहे मेन लाइन तार के चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से झुलस गई। आनन-फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले गए जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
बभनी थाना क्षेत्र के चौना गांव निवासी 50 वर्षीय किसमतिया देवी पत्नी रामवृक्ष शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे सड़क से होकर अपने घर आ रही थी। सड़क पार करते समय उसका सिर नीचे लटके तार से छू गया और तार में सट गई। आस पास के लोगों ने देख लिया और तत्काल लाइन कटवाया लेकिन तब तक महिला बुरी तरह से झुलस गई थी। उसका पूरा शरीर हाथ, पैर, चेहरा सब जलकर चमड़ी उखड़ गई है। परिजन तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले गए जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हालत गंभीर होने की दशा में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बिजली के लटकते तार घटना को दावत दे रहे हैं। क्षेत्र में मेन लाइन के तार जगह जगह लटक रहे हैं लेकिन विभाग उस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। गांव में लटकते तार को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
विकास खण्ड बभनी के जर्जर तार मरम्मत को लेकर शासन ने लाखों रूपए दिए गये हैं। बावजूद ठेकेदार और विभाग की लापरवाही के कारण लाइन दुरूस्त नहीं किया गया जिसका खामियाजा शुक्रवार को महिला को उठाना पड़ा। ग्रामीण मुकेश, रत्नेश, उमेश, सुरेश ने जिलाधिकारी से विभाग पर कार्यवाही की मांग की है और तत्काल काम शुरू करने की मांग की है।