अमरोहा जिले के गजरौला क्षेत्र के गांव सुल्तानठेर स्थित संविलियन स्कूल के ऑफिस में फांसी लगाकर जान देने वाले प्रधानाध्यापक संजीव कुमार का मामला अभी सुर्खियों में है कि गुरुवार को एक और शिक्षक ने अपना वीडियो वायरल कर इंसाफ न मिलने पर स्कूल में ही फांसी लगाकर जान देने की धमकी दी है।
अमरोहा जिले के गजरौला क्षेत्र के गांव सुल्तानठेर स्थित संविलियन स्कूल के ऑफिस में फांसी लगाकर जान देने वाले प्रधानाध्यापक संजीव कुमार का मामला अभी सुर्खियों में है कि गुरुवार को एक और शिक्षक ने अपना वीडियो वायरल कर इंसाफ न मिलने पर स्कूल में ही फांसी लगाकर जान देने की धमकी दी है। इससे हड़कंप मचा हुआ है। शिक्षक ने करीब एक सप्ताह पहले पिता-पुत्र समेत पांच लोगों के खिलाफ मारपीट व एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। अब शिक्षक ने उन्हीं आरोपियों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उनकी ओर से चेतावनी दी गई है कि अगर इंसाफ नहीं मिला तो वह भी सुल्तानठेर के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार की तरह स्कूल में आत्महत्या कर लेंगे और इसकी जिम्मेदार पुलिस होगी।
रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव बदौनिया निवासी महेश कुमार शिक्षक हैं। उनकी तैनाती क्षेत्र के ही गांव हैवतपुर स्थित प्राइमरी स्कूल में चल रही है। बताया जा रहा है कि करीब एक सप्ताह पहले सुबह में स्कूल के पास कुछ काम करा रहे महेश कुमार का गांव के ही रहने वाले फिरोज खान, उनके बेटे व तीन-चार अज्ञात लोगों से विवाद हो गया था। आरोपियों ने उनके साथ मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित भी किया था।
पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट व एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस फिलहाल अभी इस मामले की जांच कर रही है। गुरुवार शाम शिक्षक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने मुकदमे से जुड़ी रंजिश में आरोपियों पर जान से मारने की धमकी देने तथा पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। साफ कहा है कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिलता है तो वह सुल्तानठेर के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार की तरह ही स्कूल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेंगे।
सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया, मुकदमे में चार्जशीट लगाई जा चुकी है, अब कोर्ट से ही आरोपियों को नोटिस जारी होंगे। कार्रवाई से संतुष्ट शिक्षक महेश कुमार ने नया वीडियो जारी कर अपनी पुरानी वीडियो का भी खंडन किया है।