यूपी के सहारनपुर में कोतवाली क्षेत्र में लड़की से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हुई। दो दर्जन से ज्यादा युवकों के बीच जमकर लाठी-डंडे व सरिये चले। विवाद में एक पक्ष के युवक का कान कट गया, जबकि दूसरे का सिर फट गया है। कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का संज्ञान लिया। तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मामले को लेकर तनाव व्याप्त है।
शहर कोतवाली क्षेत्र में पुरानी चुंगी पर एक कैफे है। कैफे का संचालक हुक्का भी पिलाता है। दो दिन पूर्व कैफे पर कुछ युवक एक युवती के साथ छेड़खानी कर रहे थे, जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया था। उस समय तो मामला रफादफा हो गया था। लेकिन, शुक्रवार शाम एक पक्ष के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर पुल खुमरान के पास पहुंच गए। वहां पहले से बैठे दूसरे पक्ष के युवक को दबोच लिया और मारपीट करने लगे।
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक हाथों में लाठी-डंडे व सरिये लेकर पहुंचे थे। युवक की इतनी बेरहमी से पीटा उसका कान कट गया। पिटाई होते देख धीरे धीरे दूसरे पक्ष के लोग भी इकट्ठा हो गए। भीड़ आता देखकर आरोपी युवक मौके से भागने लगे। इतने में ही एक युवक हत्थे चढ़ गया। दूसरे पक्ष के लोगों ने युवक की बेरहमी से पिटाई की। जिससे उसका सिर फट गया। सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के एक एक युवक को हिरासत में ले लिया। दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया गया। दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
सड़क पर आधे घंटे तक चली मारपीट
दोनों पक्षों में यह मारपीट बीच सड़क पर फिल्मी स्टाइल में आधे घंटे तक चलती रही। बाद में किसी ने पुलिस को फोन किया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस समय से न पहुंच पाती तो शायद मामला और बढ़ सकता था। मामले के बाद क्षेत्र में एहतियातन फोर्स तैनात की गई है। शहर कोतवाली के साथ मंडी समेत अन्य थानों की फोर्स को भी लगाया गया है।
चौकी से महज 100 कदम की दूरी
जिस स्थान पर यह घटना घटित हुई है, वह जगह शहर कोतवाली की मालीगेट चौकी से महज 100 कदम की दूरी पर है। मारपीट वाली जगह चौकी से साफ नजर आती है। लेकिन बताया जा रहा है कि पुलिस भगवान राम की शोभायात्रा में होने के चलते व्यस्त थी, लेकिन सूचना मिलते ही आनन फानन में पहुंची।