डाला, हिन्दुस्तान संवाद। चोपन थाना क्षेत्र के कोटा ग्राम पंचायत के लेखपाल को एंटी
डाला, हिन्दुस्तान संवाद। चोपन थाना क्षेत्र के कोटा ग्राम पंचायत के लेखपाल को एंटी करप्शन मिर्जापुर की टीम ने शुक्रवार की दोपहर 20 हजार रुपये नकद घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। टीमें ने लेखपाल के खिलाफ चोपन थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
चोपन थाना प्रभारी विजय चौरसिया ने बताया कि पवन कुमार पुत्र त्रिभुवन प्रसाद जायसवाल निवासी कोटा की शिकायत पर भ्रष्टाचार निवारण टीम मिर्जापुर ने शुक्रवार की दोपहर लेखपाल राजकुमार मिश्रा को तेलगुड़वा स्थित ग्रीन हट ढाबा के पास से 20 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। इसके बाद एंटीकरप्शन टीम लेखपाल को लेकर थाने पहुंची। थाना प्रभारी के मुताबिक पीड़ित पवन कुमार ने बताया कि कोटा ग्राम पंचायत की एक जमीन का धारा 80 कराने के लिए मैने आवेदन किया था। इस पर लेखपाल राजकुमार मिश्रा ने उनसे 50 हजार रुपये की मांग किया था। उन्होंने इसकी शिकायत एंटीकरप्शन मिर्जापुर से की। शुक्रवार को एंटीकप्शन मिर्जापुर की टीम के प्रभारी विनय सिंह और इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार राय लेखपाल को तेलगुड़वा स्थित ग्रीन हट ढाबा के पास से 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी चोपन विजय चौरसिया ने बताया कि पीड़ित पवन जायसवाल की तहरीर पर आरोपी लेखपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।