अमेठी हत्याकांड में आरोपी ने पांच मौत का ऐलान किया था। उसने चारों की हत्या के बाद अपनी आत्महत्या की भी प्लानिंग की थी। कानपुर में एक कपल ने जवान बनाने वाली मशीन के नाम पर करोड़ों की ठगी की है।
UP Top News Today: अमेठी में दलित शिक्षक और उसके परिवार की हत्या के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। जांच में पता चला है कि आरोपी चंदन वर्मा ने घटना से पहले अपने फोन के स्टेटस पर संदेश डाला था जिसमें लिखा था कि आज पांच हत्याएं होंगी।
कानपुर में बंटी और बबली जैसा मामला सामने आया है। किदवईनगर में उम्रदराज लोगों को इजराइल की ऑक्सीजन थेरेपी मशीन से जवान बनाने का झांसा देकर कई लोगों से 35 करोड़ रुपये ठगी मामले में पुलिस ने एक दंपति पर मुकदमा दर्ज किया है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
अमेठी हत्याकांड के आरोपी ने लगाया था स्टेटस, आज पांच हत्याएं होंगी, मृतक महिला से थी जान-पहचान
अमेठी में दलित शिक्षक और उसके परिवार की हत्या के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। जांच में पता चला है कि आरोपी चंदन वर्मा की मृतक महिला से जान-पहचान थी और दोनों के बीच वीडियो कॉल की पुष्टि हुई है। आरोपी ने घटना से पहले अपने फोन के स्टेटस पर संदेश डाला था जिसमें लिखा था कि आज पांच हत्याएं होंगी।
इजरायल की मशीन से 25 साल का जवान बना देंगे; कानपुर में बंटी-बबली ने 35 करोड़ ठगे
यूपी के कानपुर में बंटी और बबली जैसा मामला सामने आया है। किदवईनगर में उम्रदराज लोगों को इजराइल की ऑक्सीजन थेरेपी मशीन से जवान बनाने का झांसा देकर कई लोगों से 35 करोड़ रुपये ठगी मामले में पुलिस ने एक दंपति पर मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले पुलिस मेडिकल और लीगल टीम की राय लेगी।
यूपी में घर के बाहर खेल रही 7 महीने की बच्ची किडनैप, 10 साल की बच्ची की गोद से छीना
बड़ौत के बावली गांव में गुरुवार शाम सात माह की बच्ची का एक महिला ने अपहरण कर लिया। घटना का पता लगते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सीसीटीवी में घटना कैद हो गई है। देर रात तक पुलिस, बच्ची की तलाश में जुटी है। बावली गांव निवासी इसरार की 10 साल की बेटी मायरा अपनी सात माह की बहन मायसा को लेकर घर से कुछ दूर खेल रही थी। तभी बुर्के में एक महिला मायरा के पास आई और मायसा को उसकी गोद से छीनकर भाग गई।
यूपी में रैपिड रेल का तार चोरी, सीसीटीवी का भी डर नहीं, ट्रैक से काटकर ले गए बदमाश
यूपी के मेरठ में परतापुर में रैपिड स्टेशन से लेकर संगम होटल के बीच करीब 500 मीटर ओएचई तार चोरी कर लिया गया। गुरुवार सुबह मामले की जानकारी लगी तो हड़कंप मच गया। प्रकरण की जानकारी स्थानीय स्टाफ ने एलएंडटी अफसरों को दी। इस मामले में एलएंडटी के फील्ड अफसर एस जेबला ने परतापुर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दी है।
गोंडा में सड़क हादसा, गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकराई, 4 युवकों की मौत
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई जिससे चार युवकों की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। हादसे की सूचना पर पुहंची पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।गुरुवार की रात इटियाथोक क्षेत्र में हादसा हुआ। बेंदुली मोड पर वाहन बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में चार युवकों की मौत हो गई है।
अयोध्या में बनेगी यूपी की पहली थ्रीडी प्रिंटेड आर्ट गैलरी, एग्जिबिशन एरिया-एंपीथिएटर समेत ये होगी सुविधाएं
उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार अयोध्या को विरासत और आधुनिक वैभव से युक्त नगरी के तौर पर रूपांतरित कर रही है। अयोध्या में एक अभिनव प्रयास के तहत प्रदेश की पहली थ्री डी प्रिंटेड आर्ट गैलरी का निर्माण होने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी के विजन अनुसार, पूरे बिल्डिंग स्ट्रक्चर को थ्री-डी प्रिंटिंग के जरिए निर्मित कर अयोध्या में नव निर्माण के नए अध्याय की नींव रखे जाने की विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर ली गई है।
लखनऊ में पुलिस एनकाउंटर, गोकशी में शामिल बदमाश के पैर में लगी गोली, अरेस्ट
लखनऊ में पुलिस एनकाउंटर हुआ। मलिहाबाद के बड़ी गढ़ी गांव में हुई गोकशी की घटना में शामिल बदमाश को पुलिस ने गुरुवार देर रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में बदमााश के पैर में गोली लगी है। इससे वह घायल हो गया है। बदमाश के पास से असलहा, कार और कारतूस बरामद हुए हैं।एडीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक 30 सितंबर को कनार गांव में जानवरों के अवशेष मिले थे।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का मायावती ने किया स्वागत, कहा- जेलों में रुके जातिगत भेदभाव
सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसले में जेल में जाति के आधार पर काम का बंटवारा करने और जाति आधारित भेदभाव बढ़ाने वाले नियमों पर चिंता जताते हुए राज्यों के जेल मैनुअलों के भेदभाव वाले प्रविधान रद कर दिए। कोर्ट ने भेदभाव वाले नियमों को संविधान के अनुच्छेद 14, 15,17,21 और 23 का उल्लंघन बताया है। इस पर मायावती ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। मायावती ने जेलों में जातिगत भेदभाव पर रोक जरूरी बताया।
नवरात्रि पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, 9 दिन व्रत के दौरान इन्हें मिलेगा फलाहार
यूपी की जेलों में नवरात्र पर व्रत के लिए फलाहार की विशेष की व्यवस्था होगी। योगी सरकार ने निर्देश जारी किया है कि नवरात्र के दौरान व्रत रखने वाली बंधिया के लिए विशेष फलाहार और खाद्य सामग्री की व्यवस्था की जाए। इसके बाद प्रदेश की जेलों में नवरात्रि पर व्रत रहने वाले बंदियों को फलाहार देने की व्यवस्था की गई है।
दोनों भाइयों ने किया रेप, सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह और पूर्व जिपं अध्यक्ष पर महिला ने कराया मुकदमा
एटा में जेल में बंद समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेन्द्र सिंह यादव पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। अलीगढ़ की महिला ने आरोप लगाया है वह नौ साल पहले नौकरी मांगने के लिए गई थी, तो उससे दोनों भाइयों ने दुष्कर्म किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।