मुंबई. मच-अवेटेड फिल्म ‘वेट्टैयान’ की रिलीज से पहले सुपरस्टार रजनीकांत को 3 अक्टूबर को रात करीब 11 बजे चेन्नई के अपोलो अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उनके दिल की मुख्य रक्त वाहिका (एओर्टा) में सूजन थी, जिसका इलाज नॉन सर्जिकल ट्रांसकैथेटर विधि से किया गया. वरिष्ठ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. साई सतीश ने एओर्टा में स्टेंट लगाकर सूजन पूरी तरह से कम कर दिया. उनका इलाज सफल रहा. उनका 1 अक्टूबर उनका ऑपरेशन हुआ और उन्हें 2 दिनों तक निगरानी में रखा हुआ था.
सूत्रों के अनुसार, रजनीकांत को उनके डॉक्टरों ने कुछ हफ़्तों तक आराम करने की सलाह दी है. डॉक्टर की सलाह को मानते हुए वह 160 करोड़ रुपए में बनी फिल्म ‘वेट्टैयान’ का प्रमोशन नहीं कर पाएंगे. ‘वेट्टैयान’ 10 अक्टूबर को सिनेमाघों में रिलीज होगी. यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसमें अमिताभ बच्चन भी हैं. फिल्म को लेकर ट्रेलर रिलीज के बाद से ही एक्साइटमेंट बना हुआ है.
रजनीकांत स्टारर ‘वेट्टैयान’ में फहाद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, दुशारा विजयन और रितिका सिंह भी हैं. उम्मीद है कि डॉक्टर से अनुमति मिलने के बाद वह निर्देशक लोकेश कनगराज की फिल्म ‘कुली’ पर काम फिर से शुरू कर देंगे. रजनीकांत के फैंस ने इस खबर पर अपनी खुशी जाहिर की और थलाइवर के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
इससे पहले, रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत चेन्नई के तिरुवोटियूर श्री वदिवुडई अम्मन मंदिर में प्रार्थना करने गईं. उन्होंने अपने पिता के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की. इसकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Tags: Health Update, Superstar Rajinikanth
FIRST PUBLISHED : October 4, 2024, 11:01 IST