एनटीपीसी सिंगरौली के संजीवनी चिकित्सालय में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस का आयोजन हुआ। उद्घाटन एनटीपीसी के महाप्रबंधकों ने किया। इस शिविर में 35 लोगों ने रक्तदान किया। महाप्रबंधक अमरीक सिंह भोगल…
अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी सिंगरौली के संजीवनी चिकित्सालय में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन एनटीपीसी सिंगरौली के अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक, प्रचालन एवं अनुरक्षण एवं जोसेफ़ बास्टियन, महाप्रबंधक, मेंटेनेंस एवं ऐश डाइक मैनेजमेंट द्वारा फ़ीता काटने के बाद स्वयं शिविर में रक्तदान कर किया। एनटीपीसी के विभिन्न विभाग के अधिकारीगण तथा तरुण दत्ता, सहायक कमांडेंट, सीआईएसएफ़ ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक, प्रचालन एवं अनुरक्षण ने कहा कि रक्तदान महादान है क्योंकि इससे आपात स्थिति में किसी की जान बचाई जा सकती है। जोसेफ़ बास्टियन ने कहा कि रक्तदान से शारीरिक लाभ मिलता है, जिसका नुकसान कुछ भी नहीं। इस दौरान कुल 35 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के डॉ एस के खरे, महाप्रबंधक (मेडिकल), सिद्धार्थ मण्डल, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन), डॉ. ओमप्रकाश, वरिष्ठ प्रबन्धक, (मानव संसाधन), तथा विभिन्न विभाग के वरिष्ठ अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।