RUHS Medical Officer Jobs 2024: राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस, जयपुर (RUHS) ने मेडिकल ऑफिसर पदों पर नौकरी निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 1220 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट old.ruhsraj.org पर जाना होगा। कल 4 अक्टूबर 2024 आवदेन करने के लिए आखिरी तारीख है, इसलिए उम्मीदवार अभी आवेदन करें। कहीं ऐसा न हो आपके हाथों से मेडिकल ऑफिसर नौकरी पाने का सुनहरा मौका छूट जाए।
कैंडिडेट को उनकी एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन या बदलाव करने के लिए विंडों 15 से 17 अक्टूबर, 2024 तक ओपन रहेगी। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 17 नवंबर को आयोजित होने की संभावना है।
उम्मीदवार की योग्यता –
1. मेडिकल ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 22 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जनवरी, 2025 के आधार पर की जाएगी।
2. भारतीय नागरिक या विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिक जिन्होंने भारत के बाहर के मेडिकल कॉलेजों से अपनी प्राथमिक चिकित्सा योग्यता प्राप्त की है, उन्हें मेडिकल साइंस राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित स्क्रीनिंग टेस्ट विनियमन 2002 के अनुसार विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा (स्क्रीनिंग टेस्ट) के लिए क्वालिफाइड होना चाहिए।
RUHS मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए आवेदन कैसे करें-
1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट old.ruhsraj.org पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर जाकर न्यूज सेक्शन में RUHS मेडिकल ऑफिसर एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको रजिस्टर टैब पर क्लिक करना होगा।
4. अब आप अपना रजिस्ट्रेशन कीजिए l
5. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को भरे और मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड कीजिए।
6. अब आप एप्लीकेशन फीस को जमा कीजिए और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लीजिए।
7. भविष्य के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
एप्लीकेशन फीस-
कैंडिडेट को आवेदन करने के लिए 5000 रुपये की नॉन-रिफंडेबल एप्लीकेशन फीस को जमा करना होगा। राजस्थान स्टेट की एससी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट को आवेदन करने के लिए 2500 रुपये की एप्लीकेशन फीस देनी होगी।
ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।