सलखन, हिन्दुस्तान संवाद। समस्याओं को लेकर न्याय पंचायत सलखन के ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों
सलखन, हिन्दुस्तान संवाद। समस्याओं को लेकर न्याय पंचायत सलखन के ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों ने गुरुवार को लोढ़ी स्थित कलक्टे्रट परिसर में प्रदेर्शन किया। उन्होंने मारकुंडी में स्थित एक बैंक में व्याप्त समस्याओं पर नाराजगी जाहिर की। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बैंक में व्याप्त समस्याओं का समाधान कराए जाने की मांग की।
इस दौरान ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों का कहना था कि ग्रामीण खाताधारकों को नये पासबुक जारी कराने, पासबुक प्रिंट कराने, केवाईसी, एनपीसीआई, आधार लिंक आदि कार्यों को महीनों दौड़ा कर बैक के चक्कर लगाया जाता है। गांवों की ग्रामीण आदिवासी एवं अनुसूचित जनजाति के गरीब लोगों की संख्या अधिक है, जिसमें अधिकांशत: मनरेगा मजदूर हैं। केन्द्र एंव प्रदेश सरकार महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा एंव विकलांग पेंशन, मनरेगा श्रमिकों के पारिश्रमिक का भुगतान, डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खाते में ट्रांसफर होता है। परन्तु बैक की लचर कार्यप्रणाली के कारण ग्राम पंचायत के लाभार्थियों एवं श्रमिकों का भुगतान समय नहीं हो पा रहा है। गांवों के लोगों को निरक्षरता का नाजायज फायदा उठाकर प्राय: लिंक फेल होने का बहाना बनाकर लौटा दिया जाता है। जबकि शाखा में संचालित बड़े खातेदारों का कार्य बैंककर्मियों द्वारा बराबर किया जाता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बैंक की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं कराया गया तो वे बैंक का घेराव करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर ग्राम प्रधान मारकुंडी उधम सिंह यादव, केवटा प्रधान शीला देवी, सलखन प्रधान प्रतिमा देवी, अरविन्द गोंड, रजधन प्रधान आजाद कुशवाहा, बेलछ प्रधान श्यामनारायण, चिरहुली प्रधान अनिल कुमार, रुदौली प्रधान शिवशंकर पाल, पइका प्रधान विजय शंकर मौर्य, बगनारी प्रधान पिन्टू सिंह यादव आदि मौजूद रहे।