डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
– प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त करने बच्चों को किया गया पुरस्कृत
डाला। उपक्रम एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा बुधवार को झोला पुस्तकालय की तीसरी वर्षगांठ नगर क्षेत्र के मलीन बस्ती में मनाई गई।इस दौरान बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष फूलवंती कुमारी ने किया।
आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया।बस्ती के बच्चों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई।संस्था की सह-संस्थापक चन्द्र किरण तिवारी ने संस्था के काम और झोला लाइब्रेरी की यात्रा के बारे में बताया।इसके बाद संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक अंकित एवं नूतन ने विजेता बच्चों की घोषणा की।मुख्य अतिथि ने बच्चों को बापू द्वारा बताए सत्य एवं अहिंसा के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया।प्रतियोगिता में सरकारी व गैर सरकारी प्राथमिक विद्यालय के दूरदराज से आए बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।पोस्टकार्ड लेखन में आकाश, अंशिका एवं वासू को एवं पत्र लेखन प्रतियोगिता में प्रियांशी दुबे, निशा एवं ममता को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।प्रतिभाग करने वाले अन्य सभी बच्चों को प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। सह संस्थापक ने बताया कि उपक्रम वर्ष 2018 से जनपद में शिक्षा पर काम कर रहा है।जिस प्रकार से महात्मा गांधी अंतिम जन तक पहुंचने की बात करते थे। उसी तरह झोला पुस्तकालय भी सुदूर क्षेत्र के बच्चों तक पहुंचकर शिक्षा की अलख जगाने का काम कर रहा है।कोरोनाकाल में स्कूल बंद होने के बाद बच्चों के पास पठन पाठन योग्य सामग्री नहीं थी तब झोला पुस्तकालय घर-घर पहुंचकर बच्चों के लिए एक उम्मीद बना था।वर्ष 2021 में नगर के मलिन बस्ती से झोला पुस्तकालय की शुरुवात हुई थी।उस समय बच्चों में पठन पाठन संस्कृति का बीज बोया गया था।वह बच्चे सिर्फ पठन पाठन व लेखन में ही बेहतर नहीं कर रहे हैं बल्कि जीवन जीने की कला को भी सीख रहे हैं।गांधी जयंती के दिन शुरू हुए इस अभियान ने बच्चों को ऐसी शिक्षा से जोड़ा है जो उन्हे एक सक्रिय नागरिक की भूमिका के लिए तैयार कर सके।इस दौरान ओम प्रकाश तिवारी, बबुदंर पाठक, शुभम, सभासद अवनीश पांडेय, नितेश समेत संस्था के सदस्य नूतन, तूलिका, कृति, प्रेमलता, कृष्णा संजीवनी मौजूद रहे।