घोरावल के खरुआंव गांव में बृहस्पतिवार सुबह एक छात्र सियार के हमले में घायल हो गया। छात्र विद्यालय जा रहे थे, तभी सियार ने उन पर हमला किया। 13 वर्षीय सोहित के पैर में काट लिया। ग्रामीणों ने सियार को…
घोरावल। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खरुआंव गांव में बृहस्पतिवार सुबह सियार के हमले में एक छात्र जख्मी हो गया। घोरावल के खरुआंव गांव में बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे कंपोजिट विद्यालय खरुआंव पढ़ने के लिए छात्र-छात्राएं विद्यालय जा रहे थे। इस दौरान एक सियार पुलिया के पास से निकला और छात्र-छात्राओं को दौड़ा लिया।इससे छात्र-छात्राओं में भगदड़ मच गई। उक्त जानवर को भेड़िया समझकर छात्र-छात्राएं दहशत में भागने लगे। इसी दौरान कक्षा 7 का छात्र 13 वर्षीय सोहित पर सियार ने हमला कर उसके पैर में काट लिया। आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सियार को खदेड़ा तो सियार पास में गन्ने के खेत में छुप गया। इसके बाद ग्रामीणों ने सियार को घेर लिया और लाठी डंडे से उसे पीट कर मार डाला। शिक्षकों और ग्रामीणों ने घायल छात्र सोहित को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उपचार के बाद डॉक्टर ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई। हमलावर जानवर के सियार होने की पुष्टि करते हुए वन क्षेत्राधिकारी सुरजू प्रसाद ने बताया कि मृत सियार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।